🙏 ऊं नम शिवाय 🙏
श्री बालाजी पंचांग व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए 9911342666 पर
नाम अपने शहर का नाम लिखकर व्हाट्सएप करें
* आपका आज का दिन शुभ व मंगल कारी हो
*नित्य जप करें*
कल्याण मंत्र
ऊं नम शिवाय शिव जी सदा सहाय
ऊं नम शिवाय गुरु जी सदा सहाय
ऊं नम शिवाय श्री बालाजी सदा सहाय
कारोना नियम का पालन करें व औरों बताये स्वयं
की दुसरो जान की रक्षा करें सम्भव हो
परेशान व जरुरतमंदों की सहायता करें
मास्क से मुंह नाक को ढक ही बाहर निकले
श्रीं बालाजी पंचांग को ज्यादा से ज्यादा शेयर
करे ताकि लोगो का भला हो सके
श्री बालाजी पंचांग
🌞 ~ आज का श्री
बालाजी पंचांग ~
⛅ दिनांक - 17 मार्च 2022
⛅ दिन -
गुरुवार
⛅ विक्रम संवत - 2078
⛅ शक संवत -1943
⛅ अयन - उत्तरायण
⛅ ऋतु - वसंत ऋतु
⛅ मास - फाल्गुन
⛅ पक्ष - शुक्ल
⛅ तिथि - चतुर्दशी दोपहर 01:29 तक तत्पश्चात पूर्णिमा
⛅ नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी रात्रि 12:34 तक
तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी
⛅ योग - शूल 18 मार्च
रात्रि 01:09 तक तत्पश्चात
गण्ड
⛅
राहुकाल - दोपहर 02:18 से
शाम 03:48 तक
⛅ सूर्योदय - 06:46
⛅ सूर्यास्त - 18:47
⛅ दिशाशूल - दक्षिण दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण - व्रत पूर्णिमा,
होली
पूर्णिमा, हुताशनी पूर्णिमा, होलिका दहन, श्री हरि बाबा जयंती
(ति. अ.)
💥 *विशेष -
चतुर्दशी
🌞 ~ श्री बालाजी पंचांग ~ 🌞
🌷 होली - धुलेंडी 🌷
➡️ 17 मार्च 2022
गुरुवार को व्रत पूर्णिमा, होली पूर्णिमा, हुताशनी
पूर्णिमा, होलीका दहन
➡️ 18 मार्च 2022
शुक्रवार को फाल्गुन पूर्णिमा, धुलेंडी, धूलिवंदन,
होलाष्टक
समाप्त
🌞 *~ श्री बालाजी पंचांग ~
🌷 होली कैसे
मनायें 🌷
🙏🏻 होली भारतीय
संस्कृति की पहचान का एक पुनीत पर्व है, भेदभाव मिटाकर पारस्परिक प्रेम व सदभाव
प्रकट करने का एक अवसर है |अपने दुर्गुणों तथा कुसंस्कारों की
आहुति देने का एक यज्ञ है तथा परस्पर छुपे हुए प्रभुत्व को, आनंद को,
सहजता
को, निरहंकारिता और सरल सहजता के सुख को उभारने का उत्सव है |
➡ यह रंगोत्सव हमारे पूर्वजों की दूरदर्शिता है
जो अनेक विषमताओं के बीच भी समाज में एकत्व का संचार करता है | होली
के रंग-बिरंगे रंगों की बौछार जहाँ मन में एक सुखद अनुभूति प्रकट कराती है वहीं
यदि सावधानी, संयम तथा विवेक न रक्खा जाये तो ये ही रंग दुखद
भी हो जाते हैं | अतः इस पर्व पर कुछ सावधानियाँ रखना भी अत्यंत
आवश्यक है |
➡ प्राचीन समय में लोग पलाश के फूलों से बने रंग
अथवा अबीर-गुलाल, कुम -कुम- हल्दी से होली खेलते थे |किन्तु
वर्त्तमान समय में रासायनिक तत्त्वों से बने रंगोंका उपयोग किया जाता है | ये
रंग त्वचा पे चक्तों के रूप में जम जाते हैं | अतः ऐसे रंगों
से बचना चाहिये | यदि किसी
ने आप पर ऐसा रंग लगा दिया हो तो तुरन्त ही बेसन, आटा, दूध,
हल्दी
व तेल के मिश्रण से बना उबटन रंगे हुए अंगों पर लगाकर रंग को धो डालना चाहिये |यदि
उबटन करने से पूर्व उस स्थान को निंबू से रगड़कर साफ कर लिया जाए तो रंग छूटने में
और अधिक सुगमता आ जाती है |
➡ रंग खेलने से पहले अपने शरीर को नारियल अथवा
सरसों के तेल से अच्छी प्रकार मल लेना चाहिए | ताकि तेलयुक्त
त्वचा पर रंग का दुष्प्रभाव न पड़े और साबुन लगाने मात्र से ही शरीर पर से रंग छूट
जाये | रंग आंखों मंय या मुँह में न जाये इसकी विशेष सावधानी रखनी चाहिए |
इससे
आँखों तथा फेफड़ों को नुकसान हो सकता है |
➡ जो लोग कीचड़ व पशुओं के मलमूत्र से होली खेलते
हैं वे स्वयं तो अपवित्र बनते ही हैं दूसरों को भी अपवित्र करने का पाप करते हैं |
अतः
ऐसे दुष्ट कार्य करने वालों से दूर ही रहें तो अच्छा है |
➡ वर्त्तमान समय में होली के दिन शराब अथवा भंग
पीने की कुप्रथा है | नशे से चूर व्यक्ति विवेकहीन होकर घटिया से
घटिया कुकृत्य कर बैठते हैं | अतः नशीले पदार्थ से तथा नशा करने वाले
व्यक्तियों से सावधान रहना चाहिये |आजकल सर्वत्र उन्न्मुक्तता का दौर चल
पड़ा है | पाश्चात्य जगत के अंधानुकरण में भारतीय समाज अपने भले बुरे का विवेक
भी खोता चला जा रहा है | जो साधक है, संस्कृति का आदर
करने वाले हैं, ईश्वर व गुरु में श्रद्धा रखते हैं ऐसे लोगो
में शिष्टता व संयम विशेषरूप से होना चाहिये | पुरुष सिर्फ
पुरुषों से तथा स्त्रियाँ सिर्फ स्त्रियों के संग ही होली मनायें | स्त्रियाँ
यदि अपने घर में ही होली मनायें तो अच्छा है ताकि दुष्ट प्रवृत्ति के लोगों कि
कुदृष्टि से बच सकें |
➡ होली मात्र लकड़ी के ढ़ेर जलाने का त्योहार नहीँ
है |यह तो चित्त की दुर्बलताओं को दूर करनेका, मन की मलिन
वासनाओं को जलाने का पवित्र दिन है | अपने दुर्गुणों, व्यसनों व
बुराईओं को जलाने का पर्व है होली .......अच्छाईयाँ ग्रहण करने का पर्व है होली
.........समाज में स्नेह का संदेश फैलाने का पर्व है होली..........
➡ आज के दिन से विलासी वासनाओं का त्याग करके
परमात्म प्रेम, सदभावना, सहानुभूति,
इष्टनिष्ठा,
जपनिष्ठा,
स्मरणनिष्ठा,
सत्संगनिष्ठा,
स्वधर्म
पालन , करुणा दया आदि दैवी गुणों का अपने जीवन में विकास करना चाहिये |
भक्त
प्रह्लाद जैसी दृढ़ ईश्वर निष्ठा, प्रभुप्रेम, सहनशीलता,
व
समता का आह्वान करना चाहिये |
➡ *'
🙏
🌞 ~ श्री
बालाजी पंचांग ~ 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻दिनांक
17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। आप अपने
जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल
है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय
दूसरे ले जाते हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे
व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं।
आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक
हैं।
शुभ दिनांक : 8, 17, 26
शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44
शुभ वर्ष : 2024, 2042
ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता
शुभ रंग : काला, गहरा नीला,
जामुनी
*श्री बालाजी पंचांग*
होलिका दहन का वैज्ञानिक दृष्टिकोण
होली के आयोजन में अग्नि प्रज्जवलित कर
वायुमंडल से संक्रामक कीटाणुओं को दूर करने प्रयास होता है। इस दहन में वातावरण
शुद्धि हेतु हवन सामग्री के अलावा गूलर की लकड़ी,गोबर के उपले,नारियल,अधपके
अन्न आदि के अलावा बहुत सी अन्य निरोधात्मक सामग्री का प्रयोग किया जाता है जिससे
आने वाले रोगों के कीटाणु मर जाते हैं। जब लोग 150 डिग्री तापमान
वाली होलिका के इर्द गिर्द परिक्रमा करते हैं तो उनमें रोगोत्पादक जीवाणुओं को
समाप्त करने की प्रतिरोधात्मक क्षमता में वृद्धि होती है और वे कई रोगों से बच
जाते है। ऐसी दूर दृष्टि भारत के हर पर्व में विद्यमान है जिसे समझने और समझाने की
आवश्यकता है। देशभर में एक साथ एक विशिष्ट रात में होने वाले होलिका दहन,इस
सर्दी और गर्मी की ऋतु -संधि में फूटने वाले मलेरिया,वायरल,फ्लू
और वर्तमान कोरोना आदि तथा अनेक संक्रामक रोग-कीटाणुओं के विरुद्ध यह एक धार्मिक
सामूहिक अभियान है।
इस पर्व को नवानेष्टि यज्ञ भी कहते हैं क्योंकि
खेत से नवीन अन्न लेकर यज्ञ में आहुति देकर फिर नई फसल घर लाने की हमारी पुरातन
परंपरा रही है। होलिका दहन पर विभिन्न समस्याओं के लिए एक से अधिक विशेष उपाय कर
सकते हैं। होली व दीवाली ऐसे विशेष अवसर हैं जब हर प्रकार की साधनाएं,तांत्रिक
क्रियाएं तथा छोटे छोटे उपाय भी सार्थक हो जाते हैं। ये सभी उपाय होलिका दहन में
किए जाते हैं। आप अपने इलाके में पहले से ही देखकर रखें कि होलिका किस मंदिर में
पूरे अनुष्ठान से प्रज्जवलित की जाएगी ,वहां निर्धारित समय पर पहुंच जाएं और
अपनी ।
समस्याओं के अनुसार उपाय करें होली पर आजमाएं
होली पर आजमाएं जाने वाले अचूक टोटके
- यदि कोई बहुत बीमार है या दवा नहीं लग रही तो
एक मुट्ठी पीली सरसों,एक लौंग,काले तिल,एक
छोटा टुकड़ा फिटकरी,एक सूखा नारियल लेकर उस पर 7
बार उल्टा घुमा के होलिका में दहन कर दें।
- दांपत्य जीवन में मिठास लाने के लिए रुई की 108
बात्तियां देसी घी में भिगोकर के होलिका
में संबंध सुधार की अनुनय सहित एक एक करके परिक्रमा करते हुए डालें। यह उपाय माता
-पिता अपने बच्चों, वर-वधु की फोटो पर घुमा कर भी कर सकते हैं।
- यदि आपको लगता है कि किसी ने आपके ऊपर तांत्रिक
अभिचार किया हुआ है जिसके कारण आपकी प्रगति ठप्प हो गई है तो देसी घी में भीगे दो
लौंग,एक बताशा,एक पान का पत्ता होलिका दहन में अर्पित करें।
दूसरे दिन वहां की राख ला के शरीर पर मलें और नहा लें। तांत्रिक अभिचार दूर हो
जाएगा।
यदि
आपको लगता है कि बच्चे को किसी की नजर लग गई है तो देसी घी में भीगे पांच लौंग,एक
बताशा,एक पान का पत्ता होलिका दहन में अर्पित करें। दूसरे दिन वहां की राख
ला के ताबीज में भर के बच्चे को पहनाएं।
- यदि आपके घर को बुरी नजर लग गई है उसे उतारने
का यह स्वर्णिम अवसर है। देसी घी में भीगे दो लौंग,एक बताशा,मिश्री,एक
पान का पत्ता होलिका दहन में अर्पित करें। दूसरे दिन वहां की राख लाकर लाल कपड़े
में बांध के घर में रखें।
- यदि कोई आपकी धन वापसी में बेईमानी कर रहा है
और आप मुकदमे में नहीं पड़ना चाहते तो होलिका दहन स्थल पर धन न लौटाने वाले का नाम
जमीन पर अनार की लकड़ी से त्रिकोण के अन्दर लिखें और उस पर हरा गुलाल छिड़क दें।
होलिका माता से धन वापसी की प्रार्थना करें। अगले दिन वहां से राख उठा के जल में
उस व्यक्ति का नाम लेते हुए प्रवाहित कर दें।
- आपके घर, दुकान, प्रतिष्ठान
को नजर लग गई हो या प्रतिद्वंदी ने कुछ करा दिया हो तो, होलिका दहन की
शाम मुख्य द्वार की दहलीज पर लाल गुलाल छिड़कें,उस पर आटे का
दोमुखी दिया,थोड़ा सा सरसों का तेल डाल कर जलाएं। समस्याओं
के निराकरण की प्रार्थना करें और दीपक ठंडा होने पर होलिका में डाल आएं। लाभ होगा।
- कमल गटटे् की माला से ओम् महालक्ष्म्यै नमः का
जाप करें। यही माला धारण करके होलिका के निकट देसी घी का दीपक जलाकर आर्थिक
संपन्नता की प्रार्थना करें, शीघ्र लाभ होता है।
कैसा रहेगा यह वर्ष
शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य
की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित
रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। राजनैतिक व्यक्ति
भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार
प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे।
आज का राशिफल- जानिए कैसा होगा आपका आज का दिन,
क्या
कहती है आपकी राशियाँ और किस राशि की चमकेगी आज किस्मत।।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily
Horoscope)
आज आपको अपनी बुद्धि का प्रयोग करके स्थितियों
को पहचान कर ही निर्णय लेना बेहतर रहेगा, क्योंकि आज आपको आपका कोई साथी बढ़ा
चढ़ाकर किसी बात को बता सकता है, जिसके कारण आप क्रोध में आ सकते हैं।
भाई व बहनों से भी आज आपको बातचीत करते समय सावधान रहना होगा। यदि आप अपने धन को
सट्टेबाजी में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन बेहतर रहेगा।
कार्यक्षेत्र में आपके काम से प्रसन्न होकर सीनियर्स आपकी सराहना करेंगे।
विद्यार्थियों को भी परीक्षा में मन मुताबिक लाभ न मिलने के कारण वह परेशान
रहेंगे। सायंकाल के समय आपको किसी समस्या के लिए पिताजी से सलाह मशवरा करना पड़
सकता है।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily
Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नतादायक रहेगा। आप
अपने लिए भी कुछ शॉपिंग कर सकते हैं, जैसे नए कपड़े, मोबाइल, लैपटॉप
आदि पिछले दिनों से यदि आपकी दिनचर्या बिगड़ रही थी, तो आप उसे भी
सुधरेंगे। आप अपने माता पिता को किसी धार्मिक आयोजन में लेकर जाएंगे, जिसके
कारण वह प्रसन्न रहेंगे। परिवार में किसी सदस्य के रिटायर होने के कारण परिवार में
किसी पार्टी का आयोजन किया जा सकता है, जिसमें परिजनों का आना जाना लगा रहेगा।
व्यापारी वर्ग के लिए दिन सफलता दिलाने वाला रहेगा। आपने किसी की कही सुनी बातों
पर भरोसा करके निर्णय लिया, तो आपको बाद में पछताना पड़ सकता है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily
Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने
वाला है। आप अपने रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए अपने किसी परिजन से मदद मांग
सकते हैं। यदि आपका कोई कानूनी कार्य लंबे समय से लंबित है, तो उसमें भी
फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। विद्यार्थियों को परीक्षा से संबंधित कोई शुभ
समाचार सुनने को मिल सकता है। आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल नहीं
बरतनी है, नहीं तो आपको कोई शारीरिक समस्या हो सकती है। विदेशी कंपनियों में
लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। सायंकाल का समय आप अपने दोस्तों के
साथ मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily
Horoscope)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहेगा। आपको अपने
पिछले किए गए निवेशो का लाभ मिलेगा और आप अपने पास अत्यधिक धन पाकर अपने कुछ खर्च
और बढ़ा लेंगे, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है, नहीं
तो बाद में आपको आर्थिक संकट से जूझना पड़ सकता है। छोटे व्यापारियों ने जितने लाभ
की उम्मीद की थी, व्यापार में उनको इतना लाभ मिलने के कारण वह
प्रसन्न रहेंगे। माता जी से आपको बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखना
होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं। सायंकाल के समय आप जीवनसाथी को
ससुराल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily
Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। यदि आप
अपने धन को किसी प्रॉपर्टी में निवेश करेंगे, तो वह आपके लिए
लाभदायक रहेगा। आपको घर के वरिष्ठ सदस्यों से किसी सदस्य के विवाह में आ रही
समस्या पर कोई गंभीर विचार करना पड़ सकता है। विद्यार्थी यदि प्रतियोगिता में
शामिल होना चाहते हैं, तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रेम जीवन जी
रहे लोगों ने यदि अभी तक अपने साथी को प्रपोज नहीं किया है, तो वह भी कर
सकते हैं। आपको कानूनी कार्य में सोच विचार कर पढ़ना बेहतर रहेगा, नहीं
तो आपको उसमें नुकसान होगा। सायंकाल के समय आपका अपने किसी मित्र से कोई वाद विवाद
खड़ा हो सकता है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily
Horoscope)
आज का दिन आपको सावधानी बरतने के लिए रहेगा।
आपको अपने कार्य क्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना होगा, क्योंकि
वह आपके मित्र के रूप में हो सकते हैं, जो लोग रोजगार के लिए लंबे समय से
इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें भी कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है,
लेकिन
यदि प्राइवेट नौकरी में कार्यरत लोग किसी और कार्य को करने की सोच रहे हैं,
तो
वह उसके लिए अभी भी समय नहीं निकाल पाएंगे, लेकिन व्यस्तता
के बीच आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिसके
कारण वह आपसे प्रसन्न रहेंगे। यदि आपके जीवनसाथी नाराज हैं, तो आपको उन्हे
मनाने की कोशिश करें।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily
Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कठिन परिश्रम करने के लिए
रहेगा। आपको व्यापार में लाभ पाने के लिए कठिन परिश्रम करने होंगे, लेकिन
फिर भी आपको मन मुताबिक लाभ नहीं मिलेगा, जिसके कारण आपका मन थोड़ा दुखी होगा,
लेकिन
आप अपनी जिम्मेदारीयों की पूर्ति करने में सफल रहेंगे। ऑफिस में कार्यरत लोगों को
अपने सीनियर से बातचीत करने का मौका मिलेगा, जिसमें वह
पुराने गिले-शिकवे दूर करेंगे। यदि कार्य क्षेत्र में आपको कोई जिम्मेदारी भरा
कार्य सौंपा जाए, तो आपको लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी है और
संतान को आप पिकनिक पर लेकर जा सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी से किसी किए हुए वादे
को पूरा करते नजर आएंगे।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily
Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आध्यात्मिक दृष्टिकोण से
उत्तम रहने वाला है। आप अपने अपनी आर्थिक समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे और जिनको
किसी से भी नहीं कहेंगे। सायंकाल के समय आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे,
जिससे
आपको मानसिक शांति मिलेगी। संतान को यदि विदेश से शिक्षा ग्रहण कराना की सोच रहे
हैं, तो कोई बेहतर अवसर मिल सकता है। जीवनसाथी से आपको भरपूर सहयोग व
सानिध्य मिलता दिख रहा है। ससुराल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते
हैं, जहां आपको धन लाभ होने की उम्मीद दिख रही है। आपका कोई मित्र आपसे
लंबे समय बाद मिल सकता है।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily
Horoscope)
आज का दिन आप धर्म कर्म के कार्य में व्यतीत
करेंगे और अपना कुछ धन दान पुण्य के कार्य में भी लगाएंगे, जिससे आपके
आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। यदि संतान को कोई स्वास्थ्य समस्या चल रही थी,
तो
उसमें आज सुधार होगा। आप किसी नए कार्य को
माता-पिता से आशीर्वाद लेकर करेंगे, तो उसमें आप सफलता अवश्य हासिल करेंगे,
लेकिन
विद्यार्थियों को आज शिक्षा में अपनी किसी समस्या के लिए अपने सीनियर से मदद लेनी
पड़ सकती है। परिवार में किसी छोटी बात पर
वाद विवाद खड़ा हो सकता है, जिसमें आपको दोनों पक्षों की सुनना
बेहतर रहेगा।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily
Horoscope)
आज आप अपनी सभी जिम्मेदारियों को पूरा करने के
लिए मेहनत करेंगे व उन्हें पूरा करके ही रहेंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से आपके लिए दिन
अच्छा रहने वाला है, क्योंकि व्यापारियों को व्यापार में मनमुटाव
लाभ लाभ मिलेगा और सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को अपने मित्रों से सावधान रहना
होगा, क्योंकि वह चुगली लगाकर उनकी पदोन्नति में बाधा डाल सकते हैं। छोटे
व्यापारियों को धन का लेनदेन करने से पहले सावधानी बरतनी होगी, नहीं
तो उनका धन डूब सकता है। यदि आप संतान के लिए धन का निवेश करना चाहते हैं, तो
आपको शेयर बाजार में निवेश करना बेहतर रहेगा, लेकिन जीवनसाथी
से सलाह मशवरा करके ही निवेश करें।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने
वाला है। व्यवसाय कर रहे लोगों को दूसरों से बातचीत करते समय उतना ही बोलना बेहतर
रहेगा, जितना जरूरी हो। नौकरी में कार्यरत लोगों को ऑफिस में अनुशासन तोड़ने
से बचना होगा, नहीं तो उन्हें सजा दी जा सकती है। आप कुछ नया
करने की सोचेंगे, जिसमें आप सफल भी अवश्य होंगे। आपको कुछ मौसमी बीमारियां अपनी चपेट में ले
सकती हैं। खांसी जुकाम बुखार आदि जैसी समस्या हो सकती है। भाई बहनों के साथ यदि
कोई अनबन चल रही थी, तो वह भी किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से सुलझ
सकती है, जिसके कारण आपके बीच आपसी प्रेम और गहरा होगा। संतान को तरक्की करते देख आपके मन में प्रसन्नता होगी।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily
Horoscope)
आज आप अपने कुछ पुराने कर्ज उतारने में सफल
रहेंगे, जिसके कारण आप चिंताओं से मुक्त रहेंगे व अपने आपको रिलैक्स महसूस
करेंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारियों में जमकर मेहनत करनी होगी, तभी
वह सफलता हासिल कर सकेंगे। दांपत्य जीवन में चल रहे अवरोधों को आप अपने पिताजी की
मदद से समाप्त करने में सफल रहेंगे। आप अपने रुके हुए कार्य को भी पूरा करके
प्रसन्न रहेंगे और स्वास्थ्य में आप कुछ गिरावट आ सकती है, जिसमें आपको
डॉक्टरी परामर्श लेना आवश्यक होगा। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौज मस्ती
में व्यतीत करेंगे। छोटे व्यापारियों को लाभ के साथ-साथ कुछ घाटा भी हो सकता है,
लेकिन
फिर भी आप अपने आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सफल रहेंगे।
*आपको हमारे पंचांग में अच्छा लगा और अच्छा
बनाने के लिये क्या सामग्री जोड़ें
हमारे व्हाट्सएप नंबर 9911342666 पर
बताये ताकि सुधार कर अधिक बेहतर बना सके
*ज्योतिष, वास्तु लाल
किताब व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हेतु हमारे WhatsApp ग्रुप में शामिल
होने के लिए यह लिंक खोलें:या हमारे व्हाट्सएप नंबर 9911342666पर
अपना नाम जगह लिख भेजे https://chat.whatsapp.com/HWs76X3eTzF1dLPuHGGf4H
****************************************************************************
अपनी किसी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए
सरल ज्योतिष वास्तु रेकी हीलिंग एवं लाल किताब उपाय हेतु हमसे सम्पर्क करें
निशुल्क परामर्श के इच्छुक व्यक्ति दोपहर में 2से 3
बजे संपर्क करें आचार्य लक्ष्मण
श्री बालाजी ज्योतिष अनुसंधान केंद्र
09354328527, 09911342666,