बीमारी का बगैर दवाई भी इलाज़ है,मगर मौत का कोई इलाज़ नहीं दुनियावी हिसाब किताब है कोई दावा ए खुदाई नहीं लाल किताब है ज्योतिष निराली जो किस्मत सोई को जगा देती है फरमान दे के पक्का आखरी दो लफ्ज़ में जेहमत हटा देती है

Friday 20 March 2020

हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है

अंतर्गत लेख:



ओम नमः शिवाय शिवजी सदा सहाय
ओम नमः शिवाय गुरुजी सदा सहाय
ओम नमः शिवाय बालाजी सदा सहाय


निशुल्क पंचांग अपने मोबाइल फोन पर मंगवाने के लिए 9911342666 पर अपने नामके साथ शहर का नाम लिख कर व्हाट्सएप्प करे।
कोरोना को हराना हैं
22मार्च 2020 रविवार को जनता कर्फ्यू को सपोर्ट करे।
रविवार, एकादशी और सूर्य व चंद्र ग्रहण के समय तुलसी में जल नहीं चढ़ाना चाहिए।
🌞 ~ * आज का श्री बालाजी पंचांग* ~
 🌞पंचक 21मार्च 2020 सुबह 6बज के 20मिनट से 26मार्च शाम 7बज के 15मिनट तक
एकादशी 19मार्च
प्रदोष 21मार्च
अमावस्या 24मार्च
दिनांक 20 मार्च 2020
दिन - शुक्रवार
विक्रम संवत - 2076
शक संवत - 1941
अयन - उत्तरायण
ऋतु - वसंत
*मास - चैत्र
पक्ष - कृष्ण
तिथि - द्वादशी पूर्ण रात्रि तक
नक्षत्र - श्रवण शाम 05:05 तक तत्पश्चात धनिष्ठा
योग - शिव दोपहर 11:53 तक तत्पश्चात सिद्ध
राहुकाल - दोपहर11:04 से 12:34 तक
सूर्योदय - 06:43
सूर्यास्त - 18:48
दिशाशूल - पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व विवरण - पापमोचनी एकादशी (भागवत), द्वादशी वृद्धि तिथि
 💥 विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।
💥 आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l
💥 एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।
💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं
💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।
 🌞  ओम नमः शिवाय* 🌞
🌷 वारुणी योग 🌷
🙏🏻 वारुणी योग चैत्र माह में बनने वाला एक पुण्यप्रद महायोग है जिसका वर्णन विभिन्न पुराणों में मिलता है। यह महायोग तीन प्रकार का होता है।
🙏🏻 चैत्र कृष्ण त्रयोदशी को शतभिषा और शनिवार हो तो महावारुणी (21 मार्च 2020 शनिवार को रात्रि 07:40 से 22 मार्च सूर्योदय तक)
🙏🏻 चैत्र कृष्ण त्रयोदशी को वारुण नक्षत्र (शतभिषा) हो तो वारुणी योग (22 मार्च 2020 रविवार को सूर्योदय से सुबह 10:10 तक)
🙏🏻 चैत्र कृष्ण त्रयोदशी को शतभिषा नक्षत्र, शनिवार और शुभ योग (कुल 27 योगों में से 23वां योग) हो तो महामहावारुणी पर्व होता है।
🙏🏻 इस महायोग में गंगा आदि तीर्थ स्थानों में स्नान, दान और उपवास करने से करोड़ों सूर्य ग्रहणों के समान फल प्राप्त होता है।
🌷 आइये देखते हैं विभिन्न शास्त्र क्या कहते हैं
🙏🏻 भविष्यपुराण के अनुसार चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी यदि शनिवार या शतभिषा से युक्त हो तो वह महावारुणी पर्व कहलाता है | इसमें किया गया स्नान, दान एवं श्राद्ध अक्षय होता है।
🌷 चैत्रे मासि सिताष्टम्यां शनौ शतभिषा यदि । गंगाया यदि लभ्येत सूर्यग्रहशतैः समा ।।
सेयं महावारुणीति ख्याता कृष्णत्रयोदशी । अस्यां स्नानं च दानं च श्राद्धं वाक्षयमुच्यते ।।
🌷 नारदपुराण
वारुणेन समायुक्ता मधौ कृष्णा त्रयोदशी ।।
गंगायां यदि लभ्येत सूर्यग्रहशतैः समा ।। ४०-२० ।।
🌷 स्कन्दपुराण
"वारुणेन समायुक्ता मधौ कृष्णा त्रयोदशी। गङ्गायां यदि लभ्येत सूर्यग्रहशतैः समा॥
शनिवारसमायुक्ता सा महावारुणी स्मृता। गङ्गायां यदि लभ्येत कोटिसूर्यग्रहैः समा॥"
🌷 देवीभागवत पुराण
"वारुणं कालिकाख्यञ्च शाम्बं नन्दिकृतं शुभम्।
सौरं पाराशरप्रोक्तमादित्यं चातिविस्तरम्॥"
🌷 त्रिस्थलीसेतु
चैत्रासिते वारुणऋक्षयुक्ता त्रयोदशी सूर्यसुतस्य वारे।
योगे शुभे सा महती महत्या गंगाजलेर्कग्रहकोटितुल्या।।
💥 विशेष ~ 21 मार्च 2020 शनिवार को (रात्रि 07:40 से 22 मार्च सूर्योदय तक) महावारुणी योग है ।
💥 22 मार्च 2020 रविवार को सूर्योदय से सुबह 10:10 तक) वारुणी योग है ।
               🌞  जय गुरु जी* 🌞

🌷 शनि प्रदोष 🌷
🙏🏻 शनिवार को प्रदोषकाल में त्रयोदशी तिथि हो तो उसे शनिप्रदोष कहा जाता है।
21 मार्च 2020 को शनि प्रदोष है।
🙏🏻 शनिप्रदोष व्रत की महिमा अपार है | स्कन्दपुराण में ब्राह्मखंड - ब्रह्ममोत्तरखंड में हनुमान जी कहते हैं कि
🌷 एष गोपसुतो दिष्ट्या प्रदोषे मंदवा सरे । अमंत्रेणापि संपूज्य शिवं शिवमवाप्तवान् ।।
मंदवारे प्रदोषोऽयं दुर्लभः सर्वदेहिनाम् । तत्रापि दुर्लभतरः कृष्णपक्षे समागते ।।
👉🏻 एक गोप बालक ने शनिवार को प्रदोष के दिन बिना मंत्र के भी शिव पूजन कर उन्हें पा लिया। शनिवार को प्रदोष व्रत सभी देहधारियों के लिए दुर्लभ है। कृष्णपक्ष आने पर तो यह और भी दुर्लभ है।
संतान प्राप्ति के लिए शनिप्रदोष व्रत एक अचूक उपाय है।
विभिन्न मतों से शनिप्रदोष को महाप्रदोष तथा दीपप्रदोष भी कहा जाता है। कुछ विद्वान केवल कृष्णपक्ष के शनिप्रदोष को ही महाप्रदोष मानते हैं।
ऐसी मान्यता है की शनिप्रदोष का दिन शिव पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ है। अगर कोई व्यक्ति लगातार 4 शनिप्रदोष करता है तो उसके जन्म जन्मांतर के पाप धूल जाते हैं साथ ही वह पितृऋण से भी मुक्त हो जाता है।

          🌞  जय श्री बालाजी* 🌞
"कोरोना" को हराना है
 """सावधानी"" ही इलाज है
जो गमछा लू से बचने के लिए इस्तेमाल करते है उसी को मास्क की तरह इस्तेमाल करे।
साबुन से हर 30मिनट्स में हाथ 20सेकंड के लिए धोए।कोई भी सैनिटाइजर की जरूरत नही पड़ेगी।
घर मे फ्लोर कलीनर में फिटकरी और कपूर को पीस के गो मूत्र और साफ पानी
में मिला के रोज़ दो बार पोछा लगाए यही सबसे अच्छा सैनिटाइज करने का तरीका है।
*आप का राशिफल
मेष
पॉजिटिव - आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। घर में और आस-पास छोटे-मोटे बदलाव घर की सजावट में चार चांद लगा देंगे। आप अपने जीवन में अच्छा उन्नति करने के साथ-साथ घर परिवार की स्थिति को भी बेहतर दिशा दे सकते हैं।
नेगेटिव - यह इस बात को समझने का सही वक़्त है कि चिंता की आदत ने आपके सोचने की क्षमता को ख़त्म कर दिया है। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फंसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है।
लव - प्रेम संबंधित मामलों के लिए ये समय वैसे तो अच्छा ही रहेगा लेकिन आप स्वयं की चिंताओं से घिरे रहने के कारण प्रेम सम्बन्ध में पूर्ण रूप से ध्यान नहीं दे पाएंगे। 
व्यवसाय - कामकाज के नज़रिए से आज का दिन वाक़ई सुचारु रूप से चलेगा। निवेश करने और अनुमान के आधार पर पैसे लगाने के लिहाज़ से अच्छा दिन नहीं है। कामकाज में थोड़ी मुश्किल के बाद आपको दिन में कुछ अच्छा देखने को मिल सकता है।
स्वास्थ्य - माता पिता का स्वास्थ्य खराब रह सकता है। परिवार के लोगों से मुलाकात हो सकती है जिससे खुशी का अहसास होगा। शारीरिक तौर पर स्वस्थ महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 7
वृष
पॉजिटिव - धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। आज के दिन आप भी उस संगीत को सुन सकेंगे, जो दुनिया के बाक़ी सभी गीतों को भुला देगा।
नेगेटिव - आत्मविश्वास की कमी को ख़ुद पर हावी न होने दें, क्योंकि यह सिर्फ़ आपकी समस्या को और जटिल बनाएगा, साथ ही आपकी तरक़्क़ी में भी रोड़ा अटकाएगा। बाहरी लोगों का हस्तक्षेप आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी उत्पन्न कर सकता है।
लव - यदि आप अपने ऑफिस में किसी से प्रेम करते हैं तो इस दौरान अपनी गतिविधियों के प्रति सतर्क रहें क्योंकि उसका फायदा आपका कोई विरोधी उठा सकता हैं। शादीशुदा लोगों के लिए समय ठीक रहेगा।
व्यवसाय - एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- हल हो सकता है। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी।
स्वास्थ्य - यदा-कदा चोट चपेट इत्यादि हो सकती हैं। इसलिए इस समय अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 2

मिथुन
पॉजिटिव - आपको अपने घर के माहौल में कुछ सकारात्मक बदलाव करने पड़ेंगे। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। घर परिवार में भाई बहन इत्यादि से संबंध बेहतर हो सकते हैं। जिससे आगे की स्थितियों में भी अनुकूलता आएंगी।
नेगेटिव - अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें। यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है। पारिवारिक जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। कुछ अचानक से खर्चे आपके सामने आ सकते हैं।
लव - प्रेम संबंधित मामलों के लिए यह समय सामान्य ही रहने की ओर संकेत कर रहा है। मंगल की स्थिति आपके रिश्ते में कुछ तनाव बढ़ा सकती है साथ ही कुछ और परेशानियां दिख रही है।
व्यवसाय - दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे।
स्वास्थ्य - गणेश जी कहते है कि आपकी सेहत सामान्य रूप से ठीक बनी हुई रहेगी। इस समय में आप कुछ चिड़चिडे़ हो सकते हैं।
भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक:

कर्क
पॉजिटिव - अपने विचार व्यक्त करने में हिचकिचाएं नहीं। अपना आत्मविश्वास फिर से हासिल करने के लिए अपनी बात खुल कर कहें और परेशानियों का सामना होठों पर मुस्कुराहट के साथ करें। आपको चिंता मुक्त होकर अपने क़रीबी दोस्तों और परिवार के बीच ख़ुशी के लम्हे तलाशने की ज़रूरत है।
नेगेटिव - कोई आपका फ़ायदा उठा सकता है और उसे ऐसा करने देने के लिए आप ख़ुद से ही नाराज़ हो सकते हैं। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। बाहरी लोगों का हस्तक्षेप आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी उत्पन्न कर सकता है।
लव - शादीशुदा जातकों के लिए समय अच्छा रह सकता है, अनुकूल परिणामों की प्राप्त होने की पूरी संभावना है। आपके दांपत्य जीवन में समझदारी, प्रेम, समर्पण और अपनेपन की भावना बढ़ेगी जिससे आपका रिश्ता महकेगा।
व्यवसाय - अपने सहकर्मियों पर अधिक भरोसा ना रखें और स्वयं काम करें अन्यथा धोखा मिल सकता है। कार्यस्थल में स्थितियां अच्छी रहने वाली है और आने वाले समय में उसका अच्छा परिणाम आपको प्राप्त होगा।
स्वास्थ्य - यदि आप उम्रदराज हैं तो  रक्तचाप जैसी बीमारियां भी होने के आसार रहेंगे। अतः उचित चिकित्सीय सलाह के साथ कुछ नियमित व्यायामों को करने में कोताही न करें। 
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 1
सिंह
पॉजिटिव - लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। रिश्तेदारों के यहाँ जाना उससे काफ़ी बेहतर रहेगा, जितना आप सोच सकते हैं। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा। दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयां हल हो जाएंगी।
नेगेटिव - आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता काफ़ी मानसिक दबाव पैदा कर सकती है। आज के दिन किसी के साथ छेड़खानी करने से बचें।
लव - प्रेम संबंधित मामलों के लिए समय अच्छा रहने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है इसलिए इस समय का पूरा लाभ लें और अपने प्रियतम के साथ खुशी भरे पल बिताएं।
व्यवसाय - व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है।
स्वास्थ्य - सेहत अच्छी बनी हुई रहेगी। हालांकि कमर व हड्डियों की पीड़ाएं धीरे-धीरे बढ़ सकती हैं, अतः उचित योगासनों का सहारा लें।
भाग्यशाली रंग: बादामी, भाग्यशाली अंक: 6

कन्या
पॉजिटिव - यूँ तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है। लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे। अच्छा दिन है, क्योंकि आपको अपने लक्ष्यों को पाने के लिए बेहतरीन मौक़े मिलेंगे।
नेगेटिव - आज का दिन सामान्य रहेगा। व्यापार-धंधा मध्यम रहेगा और कार्यभार की अधिकता रहेगी। पैसों के लेन-देन से बचें और निवेश का निर्णय बुजुर्गों की सलाह लेकर ही करें, अन्यथा नुकसान होने की संभावना रहेगी। नये कार्यों की शुरुआत न करें।
लव - हर कदम सोच समझकर आगे बढ़ें। प्रेम विवाह के इच्छुक लोगों को कुछ दबाव का सामना करना पड़ेगा। विवाहित जातकों के लिए सप्ताह सोच समझ कर व्यवहार करने का है।
व्यवसाय -आईटी से जुड़े लोगों को विदेश से बुलावा आ सकता है। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। व्यवसायिक साझेदारी में उत्तम धन लाभ होने की संभावना दिखाई देती है।
स्वास्थ्य - आप खुश रहेंगे। आपके नियमित व्यायाम की कोशिशें रंग लायेगी। जिससे चेहरे की रौनकता के बढ़ने के आसार रहेंगे।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 9

तुला
पॉजिटिव - आपके तारे आज आपको असाधारण शक्ति देंगे, इसलिए ऐसे निर्णय लें जो ज़रूरी हों और आने वाले समय में आपको सही दिशा दे सकें। आज सामाजिक रूप से सम्मान और प्रसिद्धि मिलने की संभावना है। शादीशुदा जीवन का सुख मिलेगा। आज का दिन मनोरंजन और खुशियों में बीतेगा।
नेगेटिव - आज का आपका दिन आलस से भरा रहेगा। क्रोध से दूर रहने की कोशिश करें नहीं तो नौकरी या व्यापार में नुकसान हो सकता है। मधुरता बनाए रखें ताकि किसी को नुकसान ना पहुंचे। इस समय अपने पारिवारिक जीवन में हलचल अनुभव करेंगे और इस कारण आपकी मानसिक चिंताएं भी बढ़ सकती है।
लव - प्रेम संबंधित मामलों के लिए समय काफी उत्तम रहेगा और इस दौरान आप अपने प्रियतम के साथ किसी सुदूर यात्रा पर जा सकते हैं। इस समय आप अपने रिश्ते की सभी कमियों को पूरा करने का प्रयास करेंगे और एक दूसरे से अधिक निकटता का अनुभव करेंगे। 
व्यवसाय - नौकरी करने वालों के लिए कार्यालय में आज वातावरण अनुकूल रहेगा। आज का आपका दिन आनंददायक और सफलता में बीतेगा। जरूरी काम में खर्च हो सकता है वहीं पैसों के मामले में भी दिन अच्छा रहेगा।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य सामान्य तौर पर ठीक चलता रहेगा। आपके खान-पान की कोशिशें बहुत हद तक सफल रहेगी। 
भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: 4
वृश्चिक
पॉजिटिव - आज संतानों के साथ मेल-जोल अच्छा रहेगा। आय बढ़ेगी। प्रवास का आयोजन होगा। आज अगर किसी नए काम की शुरुआत करते हैं तो दिन अच्छा साबित होगा। आज लाभ हो सकता है जिससे मन प्रसन्न रहेगा।
नेगेटिव - आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी, जिससे शिथिलता एवं मानसिक व्याकुलता का अनुभव होगा। अनावश्यक धन-व्यय भी अधिक रहेगा। मानसिक व्यग्रता का अनुभव होगा।
लव - आपके रिश्ते में टकराव और तनाव बना रहेगा। जीवन साथी का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है। ऐसी संभावना है कि वह किसी सुदूर स्थान की यात्रा पर जाएं।
व्यवसाय - कार्य में छोटी-छोटी रूकावटे हो सकती हैं। दलाली, उत्पादन, कानूनी कार्यों में लाभ प्राप्त होगा।
स्वास्थ्य - आप अपने सेहत के प्रति वैसे कुछ लापरवाही के कारण परेशान हो सकते हैं। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने तथा सेहत चमकाने में दिलचस्प बने हुए रहेंगे। जिससे आपको लाभ मिलता हुआ रहेगा।
भाग्यशाली रंग: नारंगी, भाग्यशाली अंक: 2

धनु
पॉजिटिव - उच्च शिक्षा प्राप्ति करने की इच्छा रखने वाले जातकों को सप्ताह सफलता मिल सकती है तथा सामान्य विद्यार्थियों को कुछ अड़चनों के बाद शिक्षा में सफलता मिलेगी। आपका पारिवारिक जीवन बेहतर रहेगा और सप्ताह के अंत में आमदनी में वृद्धि होगी।
नेगेटिव - आप के कुटुंब में किसी बात को लेकर तनातनी हो सकती है। आपके भाई बहनों को किसी प्रकार की परेशानी हो सकती है लेकिन आप पूर्ण रुप से ऊर्जावान रहकर कार्य को करेंगे।
लव - प्रेम संबंधित मामलों के लिए समय अभी कम अनुकूल दिखाई दे रहा है इसलिए अपने रिश्ते में गर्माहट बने रहने दे और अपने प्रियतम को प्रसन्न रखने का हर संभव प्रयास करें।
व्यवसाय - कार्य क्षेत्र में स्थिति आपके पक्ष में रहेंगी, लेकिन इस दौरान आपके शत्रु आप पर हावी हो सकते हैं और आपको किसी षड्यंत्र में फंसाया जा सकता है। इसलिए सोच समझ कर ही कोई कार्य करें।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य और सुन्दर तथा खिला हुआ बना हुआ रहेगा। क्योंकि ग्रहों का सहयोग बना हुआ रहेगा। जिससे सेहत में कोई बड़ी पीड़ा नहीं रहेगी।
भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 3
मकर
पॉजिटिव - आप लोगों को अपनी बात से प्रभावित कर अपने काम निकलवाने में सफल होंगे। आपकी संतान बेहतर प्रदर्शन करेगी और आप उनसे संतुष्ट रहेंगे। इस समय आपके अच्छे लाभ के योग बनेंगे। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा और आपको सुकून भरे पल मिलने से मानसिक रूप से कुछ शांति मिलेगी।
नेगेटिव - आपको सलाह दी जाती है कि अपने कार्य को पूरी ईमानदारी से करें और किसी अन्य पर अधिक भरोसा ना करें, क्योंकि जरा सी लापरवाही आपको परेशानी में डाल सकती है। अपनी ही गलतियों के कारण किसी परेशानी में फंस सकते हैं।
लव - आप अपने प्रियतम के साथ कहीं लंच या डिनर पर जा सकते हैं। उसके बाद का समय अधिक अनुकूल नहीं है। शादीशुदा लोगों को अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी और आपके दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहेंगी।
व्यवसाय - यदि आप नौकरी करते हैं तो इस माह में पद पोजीशन प्राप्ति का योग अच्छा बनेगा। कार्य क्षेत्र में आपको मनचाहा ट्रांसफर मिल सकता है। इसके अतिरिक्त कार्य संबंधित यात्राएं भी हो सकती हैं।
स्वास्थ्य - चर्म रोग व घुटनों के दर्द से परेशानी की स्थिति बनी हुई रहेगी। आपको कुछ समय के लिए उपचार लेने की जरूरत रहेगी। ऐसा ग्रहीय अनुमान रहेगा।
भाग्यशाली रंग: कथ्थई, भाग्यशाली अंक: 6
कुंभ
पॉजिटिव - आज निकट के स्नेहीजनों के यहां होने वाले शुभ प्रसंग में उपस्थित रहेंगे। यश-कीर्ति में वृद्धि होगी। विद्यार्थी वर्ग के लिए यह समय संजीवनी के सामान रहेगा और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में अनुकूल परिणामों की प्राप्ति होगी। आपके खर्चों में वृद्धि बनी रहेगी लेकिन आमदनी बढ़ने से आपको कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी।
नेगेटिव - जहां कहीं भी बोलें सोच-समझकर बोलें अन्यथा जुबानी जंग हो सकती है। इस समय आपकी संतान के व्यवहार में कुछ बदलाव आ सकते हैं तो वहीं उनकी कोई शारीरिक समस्या आपको परेशान भी कर सकती है, इसलिए उनका पूर्ण रुप से ध्यान रखें।
लव - प्रेम संबंधित मामलों के लिए समय अनुकूल नहीं है इसलिए इस दौरान अपने प्रियतम से मिलने और बातचीत में संयम से काम ले। क्योंकि ग्रहों की स्थिति आप दोनों के बीच दूरी बना सकती हैं जिसके कारण आपके रिश्ते में खटास आ सकती है।
व्यवसाय - कार्यक्षेत्र को लेकर स्थितियां किसी बदलाव की ओर संकेत कर रही हैं इसलिए यदि आप नौकरी बदलना चाहते हैं, तो प्रयास अवश्य करें। व्यापार करने वाले लोगों को अच्छा लाभ होने की संभावना है।
स्वास्थ्य - कार्यभार की अधिकता रहेगी, जिससे शारीरिक अस्वस्थता और मानसिक व्यग्रता का अनुभव होगा।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 8

मीन
पॉजिटिव - इस समय भाग्य  का पूरा साथ मिलेगा, हालांकि मानसिक रूप से चिंता बनी रहेगी लेकिन इन सबके बावजूद भी आपका कोई काम रुकेगा नहीं। संतान की ओर से अच्छे समाचार प्राप्त होंगे। समय मिश्रित परिणाम देने वाला होगा, इसलिए जितनी मेहनत करेंगे उतना ही बढ़िया परिणाम प्राप्त होगा।
नेगेटिव - इस समय अपने शत्रु और विरोधियों से सावधान रहना चाहिए। इसके अतिरिक्त उन्हें अपने अप्रत्याशित खर्चों पर भी लगाम कसने की आवश्यकता पड़ेगी। अन्यथा गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है। घर परिवार में उथल-पुथल होने की संभावना बन रही है।
लव - विवाहित जातकों के लिए सप्ताह काफी बेहतर रहेगा और आपके रिश्ते में प्रेम और रोमांस दोनों रहेंगे। हल्की-फुल्की तकरार तो होगी लेकिन वह अंत में प्यार को बढ़ाने का कार्य करेगी।
व्यवसाय - योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। यात्रा के दौरान आप नयी जगहों को जानेंगे और महत्वपूर्ण लोगों से मुलाक़ात होगी। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा।
स्वास्थ्य - इस समय माता पिता के स्वास्थ्य को लेकर समस्या उत्पन्न हो सकती है।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 5

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9
शुभ वर्ष :  2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।

LAL Kitab Anmol

0 comments:

Post a Comment

अपनी टिप्पणी लिखें

 
भाषा बदलें
हिन्दी टाइपिंग नीचे दिए गए बक्से में अंग्रेज़ी में टाइप करें। आपके “स्पेस” दबाते ही शब्द अंग्रेज़ी से हिन्दी में अपने-आप बदलते जाएंगे। उदाहरण:"भारत" लिखने के लिए "bhaarat" टाइप करें और स्पेस दबाएँ।
भाषा बदलें