बीमारी का बगैर दवाई भी इलाज़ है,मगर मौत का कोई इलाज़ नहीं दुनियावी हिसाब किताब है कोई दावा ए खुदाई नहीं लाल किताब है ज्योतिष निराली जो किस्मत सोई को जगा देती है फरमान दे के पक्का आखरी दो लफ्ज़ में जेहमत हटा देती है

Monday 1 May 2023

जन्म कुंडली मे मकान व जमीन योग



 *lka 1/5/2023

===========================

ज्योतिष में 12 भाव होते हैं और इन सभी 12 भावों के बीच में ही हमारी कुंडली का ताना-बाना बुना रहता है। इन सभी 12 भावों की शुभ और अशुभ दशा पर हमारे जीवन की जरूरी बातें निर्भर करती हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं जमीन-जायदाद के बारे में और आपको बताएंगे कि कुंडली के कौन से भाव का संबंध जमीन से होता है और कैसे पता चलता है कि आपको खुद की जमीन खरीदने का सुख प्राप्‍त होगा या नहीं।


1.-लग्न में गुरु अपनी उच्च राशि मे हो और साथ मे चन्दमा हो तो जातक के लिए सुंदर मकान का योग होता हैं.! 


2. लग्नेश ओर एकादसेश की युति सुख भाव मे हो तो जातक के एक से अधिक मकान होने का योग होता हैं.! 


3.-सुख भाव मे यदि शनि हो तो पुराने मकान का योग होता है.!


4.-भाग्येश व दसमेश बलि होकर सुख भाव मे हो तो उत्तम मकान का योग होता हैं.!


5.-मेष ओर वृश्चिक में मंगल सुख भाव मे हो तो जमीन व मकान खरीदने में कई परेशानिया आती है.!


6.- यदि सुख भाव मे सिंह राशि का सूर्य हो तो भी मकान खरीदने या बनाने में कुछ बाधाये आती है आदि...!!


7 यदि कुंडली में शनि और मंगल दोनों ही शुभ अवस्था में हैं व्यक्ति भूमि भी खरीदता है और उसपर आलीशान भवन भी बनाता है। यदि शनि और मंगल दोनों ही ग्रह चतुर्थ भाव में बली होकर बैठे हों तो यह बात लगभग निश्चित होती है कि व्यक्ति को भूमि-भवन का सुख प्राप्त होगा।


जन्म कुंडली मे मकान व जमीन योग

LAL Kitab Anmol

0 comments:

Post a Comment

अपनी टिप्पणी लिखें

 
भाषा बदलें
हिन्दी टाइपिंग नीचे दिए गए बक्से में अंग्रेज़ी में टाइप करें। आपके “स्पेस” दबाते ही शब्द अंग्रेज़ी से हिन्दी में अपने-आप बदलते जाएंगे। उदाहरण:"भारत" लिखने के लिए "bhaarat" टाइप करें और स्पेस दबाएँ।
भाषा बदलें