श्रावण का प्रथम सोमवार🕉️
10 जुलाई 2023 सोमवार
☘️सावन के पहले सोमवार के शुभ संयोग-:
सावन के पहले सोमवार के दिन कई शुभ संयोग बनने की वजह से इस दिन का महत्व और बढ़ गया है। इस दिन सुकर्मा योग और रेवती नक्षत्र है। साथ ही इस दिन सावन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि भी है, अष्टमी तिथि को रुद्रावतार बाबा काल भैरव की पूजा की जाती है।।
☘️पूजा का शुभ मुहूर्त-:
10 जुलाई 2023 सोमवार
वैसे तो सोमवार का पूरा दिन शिव उपासना के लिए श्रेष्ठ होता है।लेकिन फिर भी कुछ खास मुहूर्त के बारे में जानते हैं-:
अमृत का चौघड़िया-:
अमृत का चौघड़िया प्रातःकाल 05:30 से सुबह 07:10 तक
अभिजीत मुहूर्त-:
दोपहर11:59 से दोपहर 12:54 तक
विजय मुहूर्त-:
दोपहर 2:41 से दोपहर 3:37 तक
प्रदोष काल-:
शाम 5:38 से शाम 7:22 तक।
ये सभी समय भगवान शिव की पूजा- उपासना के लिए उत्तम व श्रेष्ठ समय है अतः इन शुभ समय के दौरान भगवान शिव का अभिषेक करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
☘️सावन के पहले सोमवार की पूजा विधि-:
सावन के पहले सोमवार के दिन शुभ मुहूर्त में या प्रदोष काल में भगवान शिव की उपासना करना उत्तम माना जाता है। इस दौरान उन्हें अक्षत, गंध-पुष्प, चंदन, दूध, पंचामृत, बेलपत्र इत्यादि अर्पित करें. शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करें। जल अभिषेक के समय 'ॐ नमः शिवाय' का जाप जरूर करें।
इस दिन शिव चालीसा के साथ- साथ भगवान शिव के स्तोत्र का पाठ करें और अंत में आरती के साथ पूजा संपन्न करें।।
0 comments:
Post a Comment
अपनी टिप्पणी लिखें