बीमारी का बगैर दवाई भी इलाज़ है,मगर मौत का कोई इलाज़ नहीं दुनियावी हिसाब किताब है कोई दावा ए खुदाई नहीं लाल किताब है ज्योतिष निराली जो किस्मत सोई को जगा देती है फरमान दे के पक्का आखरी दो लफ्ज़ में जेहमत हटा देती है

Tuesday 1 August 2017

रक्षाबंधन 2017: राखी बांधने का सही मुहूर्त एवं समय

अंतर्गत लेख:


भाई-बहन के असीम स्नेह का पर्व रक्षाबंधन 7 अगस्त को है लेकिन इस बार इस त्योहार पर भद्रा के साथ ही चंद्रग्रहण का साया भी रहेगा। करीब 12 साल बाद ऐसा संयोग बना है जब राखी के दिन ग्रहण लग रहा है। इसलिए इस बार राखी के दिन सूतक भी लगेगा।
रक्षा बन्धन अनुष्ठान का समय = ११:०४ से २१:१२
अवधि = १० घण्टे ८ मिनट्स
रक्षा बन्धन के लिये अपराह्न का मुहूर्त = १३:४६ से १६:२४
अवधि = २ घण्टे ३८ मिनट्स
रक्षा बन्धन के लिये प्रदोष काल का मुहूर्त = १९:०३ से २१:१२
अवधि = २ घण्टे ९ मिनट्स
भद्रा पूँछ = ०६:४० से ०७:५५
भद्रा मुख = ०७:५५ से १०:०१
भद्रा अन्त समय = ११:०४
पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ = ६/अगस्त/२०१७ को २२:२८ बजे
पूर्णिमा तिथि समाप्त = ७/अगस्त/२०१७ को २३:४० बजे

LAL Kitab Anmol

0 comments:

Post a Comment

अपनी टिप्पणी लिखें

 
भाषा बदलें
हिन्दी टाइपिंग नीचे दिए गए बक्से में अंग्रेज़ी में टाइप करें। आपके “स्पेस” दबाते ही शब्द अंग्रेज़ी से हिन्दी में अपने-आप बदलते जाएंगे। उदाहरण:"भारत" लिखने के लिए "bhaarat" टाइप करें और स्पेस दबाएँ।
भाषा बदलें