बीमारी का बगैर दवाई भी इलाज़ है,मगर मौत का कोई इलाज़ नहीं दुनियावी हिसाब किताब है कोई दावा ए खुदाई नहीं लाल किताब है ज्योतिष निराली जो किस्मत सोई को जगा देती है फरमान दे के पक्का आखरी दो लफ्ज़ में जेहमत हटा देती है

Monday 4 February 2013

स्वभाव भी बताते हैं बाल

अंतर्गत लेख:




सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जातक के सिर में एक रोमकूप में एक बाल होना  ही शुभ होता है। ऐसे बाल ही उत्तम होते हैं। लेकिन यदि एक बाल में से कई शाखाएं निकली हों तो जातक की शक्ति क्षीण करते हैं। ऐसे जातक दो विचारधाराओं के मध्य उलझे रहते हैं। बाल सिर्फ चेहरे की सुंदरता ही नहीं बढ़ाते बल्कि मनुष्य के स्वभाव को भी व्यक्त करते हैं।
सफेद बाल मानसिक कमजोरी के प्रतीक होते हैं।
काले बाल मानसिक स्वस्थ, कर्मठ, विश्वास एवं उच्चजीवन शक्ति के परिचायक होते हैं
पतले बाल उत्तम स्वभाव, उदारता, प्रेम, दया, मृदुता, संकोच तथा संवेदनशीलता के प्रतीक होते हैं।
मोटे एवं कड़े बालों वाले लोगों में उत्तम स्वास्थ्य एवं उच्च जीवनशक्ति होती है।
सरल सीधे बाल आत्म संरक्षण, सरल स्वभाव, सीधी कार्य प्रणाली एवं स्वष्टवादिता के सूचक हैं।
पीले, लाल, कर्कश, रूखे, छोटे तथा बिखरे बाल वाली स्त्रियां सदैव दु:खी रहती हैं।
बालों में सरलता की अपेक्षा लहरीलापन हो तो ऐसे जातक में विनम्र, सभ्य,, प्रेम, मित्रता एवं दयालुता के गुण होते हैं।
सघन बाल  वाले जातक विद्या प्रेमी होते हैं तथा बाल हीन जातक सम्पत्तिवान या फिर बिल्कुल दरिद्र होते हैं।
काले, चिकने,  आकर्षक तथा सरल बाल  स्त्रियों को सौभाग्य, सम्पत्ति तथा स्वास्थ्य प्रदान करते हैं

LAL Kitab Anmol

0 comments:

Post a Comment

अपनी टिप्पणी लिखें

 
भाषा बदलें
हिन्दी टाइपिंग नीचे दिए गए बक्से में अंग्रेज़ी में टाइप करें। आपके “स्पेस” दबाते ही शब्द अंग्रेज़ी से हिन्दी में अपने-आप बदलते जाएंगे। उदाहरण:"भारत" लिखने के लिए "bhaarat" टाइप करें और स्पेस दबाएँ।
भाषा बदलें