बीमारी का बगैर दवाई भी इलाज़ है,मगर मौत का कोई इलाज़ नहीं दुनियावी हिसाब किताब है कोई दावा ए खुदाई नहीं लाल किताब है ज्योतिष निराली जो किस्मत सोई को जगा देती है फरमान दे के पक्का आखरी दो लफ्ज़ में जेहमत हटा देती है

Tuesday 20 August 2019

भाद्रकृष्ण पंचमी तिथि, पूरे दिन रहेगा गंडमूल - पंचांग 20 अगस्त

अंतर्गत लेख:




राष्ट्रीय मिति श्रावण 29, शक संवत् 1941, भाद्रपद, कृष्णा पंचमी, मंगलवार, विक्रम संवत् 2076। सौर भाद्रपद मास प्रविष्टे 04, जिल्हेज 18, हिजरी 1440 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 20 अगस्त सन् 2019 ई॰।

सूर्य दक्षिणायन, उत्तर गोल, वर्षा ऋतु। राहुकाल अपराह्न 03 बजे से 04 बजकर 30 मिनट तक। पंचमी तिथि अगले दिन तड़के 05 बजकर 30 मिनट तक उपरांत षष्ठी तिथि का आरंभ।


रेवती नक्षत्र रात्रि 10 बजकर 28 मिनट तक उपरांत अश्विनी नक्षत्र का आरंभ, शूल योग सायं 04 बजकर 27 मिनट तक उपरांत गण्ड योग का आरंभ।

कौलव करण सायं 04 बजकर 33 मिनट तक उपरांत गर करण का आरंभ। चंद्मार रात्रि 10 बजकर 28 मिनट तक मीन उपरांत मेष राशि पर संचार करेगा।

सूर्योदय का समय दिल्ली 19 अगस्त: सुबह 05 बजकर 53 मिनट पर।

सूर्यास्त का समय दिल्ली 19 अगस्त: शाम 07 बजकर 03 मिनट पर।

आज का शुभ मुहूर्तः


अमृत काल आज शाम 07 बजकर 49 मिनट से शाम 9 बजकर 36 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 48 मिनट से 03 बजकर 38 मिनट तक रहेगा। अभिजीत मुहूर्त आज दोपहर 12 बजकर 17 मिनट से 01 बजकर 07 मिनट तक। निशिथ काल मध्यरात्रि में 12 बजकर 19 मिनट से 01 बजकर 05 मिनट तक होगा। सर्वार्थ सिद्धि योग रात 10 बजकर 29 मिनट से अगले दिन 06 बजकर 25 मिनट तक। अमृत सिद्धि योग रात 10 बजकर 29 मिनट से अगले दिन 06 बजकर 25 मिनट तक। गौधूलि शाम 06 बजकर 47 मिनट से 07 बजकर 11 मिनट तक। ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 53 मिनट से सुबह 05 बजकर 39 मिनट तक।

आज का अशुभ मुहूर्तः


राहुकाल अपराह्न 03 बजे से 04 बजकर 30 मिनट तक। दोपहर 12 बजकर 42 मिनट से दोपहर 02 बजकर 16 मिनट तक गुलिक काल रहेगा। सुबह 09 बजकर 33 मिनट से सुबह 11 बजकर 07 मिनट तक यमगंड रहेगा। गंडमूल पूरे दिन रहेगा। पंचक सुबह 6 बजकर 24 मिनट से रात 10 बजकर 29 मिनट तक।

आज के उपायः हनुमान जी की आराधना कीजिए। हनुमान चालीसा पाठ करें।(आचार्य कृष्णदत्त शर्मा)
LAL Kitab Anmol

0 comments:

Post a Comment

अपनी टिप्पणी लिखें

 
भाषा बदलें
हिन्दी टाइपिंग नीचे दिए गए बक्से में अंग्रेज़ी में टाइप करें। आपके “स्पेस” दबाते ही शब्द अंग्रेज़ी से हिन्दी में अपने-आप बदलते जाएंगे। उदाहरण:"भारत" लिखने के लिए "bhaarat" टाइप करें और स्पेस दबाएँ।
भाषा बदलें