बीमारी का बगैर दवाई भी इलाज़ है,मगर मौत का कोई इलाज़ नहीं दुनियावी हिसाब किताब है कोई दावा ए खुदाई नहीं लाल किताब है ज्योतिष निराली जो किस्मत सोई को जगा देती है फरमान दे के पक्का आखरी दो लफ्ज़ में जेहमत हटा देती है

Saturday 5 October 2019

आज का राशिफल व पंचांग व नवरात्री से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

अंतर्गत लेख:


ऊं नमः शिवाय शिवजी सदा सहाय
ऊं नमः शिवाय गुरुजी सदा सहाय
ऊं नमः शिवाय श्री बालाजी सदा सहाय
जय मां दी

निशुल्क पंचांग अपने मोबाइल फोन पर माँगवाने के लिए 9911342666पर अपने नाम के साथ में शहर का नाम लिख कर व्हाट्सएप्प करे
~ *आज का श्री बालाजी पंचांग* ~
⛅ *दिनांक 06 अक्टूबर 2019*
⛅ *दिन - रविवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2076
⛅ *शक संवत -1941*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - शरद*
⛅ *मास - अश्विन*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - अष्टमी सुबह 10:54 तक तत्पश्चात नवमी*
⛅ *नक्षत्र - पूर्वाषाढा दोपहर 03:05 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा*
⛅ *योग - अतिगण्ड रात्रि 11:29 तक तत्पश्चात सुकर्मा*
⛅ *राहुकाल - शाम 04:38 से शाम 06:06 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:32*
⛅ *सूर्यास्त - 18:21*
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - महाष्टमी, दुर्गाष्टमी, सरस्वती पूजन - बलिदान*
💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *अष्टमी तिथि और रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*
💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*
💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*
अंतिम दिन करें मां सिद्धिदात्री की उपासना*
🙏🏻 *नवरात्रि के अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। मां सिद्धिदात्री भक्तों को हर प्रकार की सिद्धि प्रदान करती हैं।*
🙏🏻 *अंतिम दिन भक्तों को पूजा के समय अपना सारा ध्यान निर्वाण चक्र जो कि हमारे कपाल के मध्य स्थित होता है, वहां लगाना चाहिए। ऐसा करने पर देवी की कृपा से इस चक्र से संबंधित शक्तियां स्वत: ही भक्त को प्राप्त हो जाती हैं। सिद्धिदात्री के आशीर्वाद के बाद श्रद्धालु के लिए कोई कार्य असंभव नहीं रह जाता और उसे सभी सुख-समृद्धि प्राप्त हो जाते हैं।*
➡ *उपाय- नवमी तिथि के दिन माता को विभिन्न प्रकार के अनाजों का भोग लगाएं व यथाशक्ति गरीबों में दान करें। इससे लोक-परलोक में आनंद व वैभव मिलता है।*
        दशहरे के दिन* 🌷
➡ *08 अक्टूबर 2019 मंगलवार को दशहरा, विजयादशमी (पूरा दिन शुभ मुहूर्त), संकल्प, शुभारम्भ, नूतन कार्य, सीमोल्लंघन के लिए विजय मुहूर्त (दोपहर 2:25 से 3:12 तक), गुरु-पूजन, अस्त्र-शस्त्र-शमी वृक्ष-आयुध-वाहन पूजन*
🙏🏻  *दशहरा के दिन शाम को जब सूर्यास्त होने का समय और आकाश में तारे उदय होने का समय हो वो सर्व सिद्धिदायी विजय काल कहलाता है |*
👉🏻 *उस समय घूमने-फिरने मत जाना | दशहरा मैदान मत खोजना ... रावण जलता हो देखकर क्या मिलेगा ? धूल उड़ती होगी, मिटटी उड़ती होगी रावण को जलाया उसका धुआं वातावरण में होगा .... गंदा वो श्वास में लेना .... धूल, मिटटी श्वास में लेना पागलपन है |* 
*ये दशहरे के दिन शाम को घर पे ही स्नान आदि करके, दिन के कपडे बदल के शाम को धुले हुए कपडे पहनकर ज्योत जलाकर बैठ जाये | थोडा*
🌷 *" राम रामाय नम: ।  "*
🙏🏻 *मंत्र जपते, विजयादशमी है ना तो रामजी का नाम और फिर मन-ही-मन  गुरुदेव को प्रणाम करके गुरुदेव सर्व सिद्धिदायी विजयकाल चल रहा है की हम विजय के लिए ये मंत्र जपते है -*
🌷 *"ॐ अपराजितायै नमः "*
➡ *ये मंत्र १ - २ माला जप करना और इस काल में श्री हनुमानजी का सुमिरन करते हुए इस मंत्र की एक माला जप करें :-*
🌷 *"पवन तनय बल पवन समाना, बुद्धि विवेक विज्ञान निधाना ।*
*कवन सो काज कठिन जग माहि, जो नहीं होत तात तुम पाहि ॥"*
🙏🏻 *पवन तनय समाना की भी १ माला कर ले उस विजय काल में, फिर गुरुमंत्र की माला कर ले । फिर देखो अगले साल की दशहरा तक गृहस्थ में जीनेवाले को बहुत-बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते है |
आज का राशिफ🕉
मेष राशि - आज आपका दिन बढ़िया रहेगा । कुछ महत्वपूर्ण लोगों से कॉन्टैक्ट हो सकता है । पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा । अधूरे काम पूरे हो जायेंगे । इस राशि के अविवाहितों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है । आज अपने व्यक्तित्व के दम पर आगे बढ़ेंगे ।  आप कुछ लोगों को अपने फेवर में कर सकते हैं, जिसका पूरा फायदा आपको मिलेगा । सफर के दौरान किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है, जिससे मिलकर आपको बेहद खुशी महसूस होगी । मंदिर में कपूर की डिब्बी दान करें, आपकी यात्रा सुखद रहेगी ।
वृष राशि - आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा । आज कुछ नया करने का दिन है । अगर आप सूझ-बूझ से काम लेंगे, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं । आप मेहनत और धैर्य से लक्ष्य हासिल कर लेंगे । कोई दूर का रिश्तेदार आपके घर मिलने आ सकता है । इस राशि के जो लोग विवाहित हैं, आज उन्हें संतान प्राप्ति का सुख मिलेगा।  आज कंप्यूटर पर  ध्यान से काम करें , कुछ डीलिट हो सकता है ।  बड़ों का पैर छूकर आशीर्वाद लें, पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा ।
मिथुन राशि - आज आपका कॉन्फिडेंस लेवल हाई रहेगा । सामाजिक कामकाज में आपका मन लगेगा । दोस्तों का सहयोग मिलेगा । शाम तक किसी करीबी से मुलाकात हो सकती है । मुलाकात में मन प्रसन्न रहेगा । तरक्की मिलने से परिवार में खुशी का माहौल होगा । संतुलित भोजन करने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । गाय को गुड़ खिलाएं, आपकी मनोकामना पूरी होगी ।
कर्क राशि - आज आपका दिन सामान्य रहेगा । बिजनेस में आज बनता हुआ काम रूक सकता है । बेहतर होगा कि घर में किसी बड़े की सलाह लेकर ही कोई बड़ा कदम उठाएं । कामकाज ज्यादा होने से परेशानी बढ़ सकती है, लेकिन काम पूरे होने से आपको फायदा भी जरूर होगा । इस राशि के स्टूडेंट्स के लिये आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है । दोस्तों से सबजेक्ट पर चर्चा करना मददगार साबित होगा । गणेश जी की आरती करें, आप काम के प्रति चिंता मुक्त रहेंगे
सिंह राशि - आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा । इस राशि के जिन लोगों के पास मोबाइल का बिजनेस है, आज उन्हें उम्मीद से कम लाभ होगा, लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है । जल्द ही स्थिति ठीक हो जायेगी। आप अपनी वर्तमान स्थिति से संतुष्ट रहेंगे । इस राशि के विवाहित आज अपने पार्टनर को अच्छा गिफ्ट देंगे, इससे रिश्तों में मजबूती आयेगी । आज गाय को रोटी खिलाएं, आपके सभी काम बनेंगे
कन्या राशि - आज आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे । आपका तनाव काफी हद तक ख़त्म हो सकता है । पैसे कमाने के नए मौके मिलेंगे । रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए आज सफलता से भरा दिन है । शौहरत और एक अलग पहचान मिलेगी । लोगों को तेजी से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाये रखेगी । माँ दुर्गा को लाल चुनरी चढ़ाएं, आपका दिन अच्छा रहेगा ।
तुला राशि - आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा । कुछ नया सीखने का मौका  आपको मिल सकता है । ऑफिस में जूनियर से सहयोग प्राप्त होगा । नए लोगों से मुलाकात के कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं । आज दौड़-भाग ज्यादा हो सकती है। दिनभर की भागदौड़ के बाद शाम को थकावट बढ़ सकती है । आज मां दुर्गा के मंत्र का पाठ करें, आपके रुके हुए काम पूरे होंगे
वृश्चिक राशि - आज आपका दिन शानदार रहेगा । कोई अच्छी खबर मिल सकती है । संचार साधनों से फायदा हो सकता है । आपके विवाद बहुत आसानी से सुलझ जाएंगे ।  कुछ नए अनुभव भी आपको प्राप्त होंगे । कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात होगी, जिनके पास पैसे कमाने के बहुत अच्छे विचार होंगे । लोगों की मदद से आपकी इनकम बढ़ सकती है । कामकाज में धीरे-धीरे गति आएगी । आज गणेश जी को लड्डू चढ़ाएं, आपका दिन बेहतर रहेगा
धनु राशि - आज आप व्यावहारिक योजनाएं बनाएंगे । इस राशि के जो लोग कंट्रक्शन का कार्य कर रहे हैं, उन्हें कोई बड़ा फायदा मिलने वाला है । अचानक धन लाभ होने की संभावना भी बन रही है । संतान पक्ष से आज आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी । आज करियर को लेकर लाभ होने वाला है । आज किसी मित्र से सहयोग मिलेगा । माँ दुर्गा को मिश्री का भोग लगाएं, आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी ।
मकर राशि - आज आपका दिन धार्मिक गतिविधियों में अधिक बीतेगा । परिवार के सदस्यों की मदद करने के लिए अपने खाली समय का सदुपयोग करें । आज अपनी खास चीजों का ध्यान रखें, वरना उनके खोने या चोरी होने की आशंका है । इसलिए अपनी चीजों को संभालकर रखें । आज आर्थिक उतार-चढ़ाव की स्थितियां बन सकती हैं । वाहन चलाते वक्त सावधान रहने की जरूरत है। घर में सुबह-शाम घी का दीपक जलाएं, आपको काम में लाभ की प्राप्ति होगी ।
कुंभ राशि - आज आपका दिन उत्तम रहेगा । आप ऐसा कोई काम करेंगे, जिससे आपकी तारीफ होगी । किसी नए जॉब ऑफर के लिए आप तैयार रहें। किसी भी वक्त आपके पास कॉल आ सकती है । इस राशि के जो लोग विवाहित हैं, आज वो शाम को किसी अच्छे रेस्टोरेंट में डीनर का प्लान बना सकते हैं । सामाजिक कार्यों में सफल रहेंगे । अगर आप विदेश में जाकर नौकरी करना चाह रहे हैं, तो दिन आपके लिये अनुकूल है । मंदिर जाकर माथा टेकें, आपको अपने काम में सफलता मिलेगी
मीन राशि - आज आपका दिन अनुकूल रहेगा । सुबह योग करने से मानसिक तौर से आप दुरुस्त रहेंगे । आज माता-पिता का सहयोग अवश्य ही प्राप्त होगा । जीवन में आगे बढ़ने की नई तरकीबे सूझेंगी। आज किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है । आज कामकाज के क्षेत्र सहयोगियों का साथ बना रहेगा । आज चिड़ियों को दाना डालें, आपका स्वास्थ्य बेहतर होगा *

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक,  विनोदी,  कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 

शुभ दिनांक : 6,  15,  24

शुभ अंक : 6,  15,  24,  33,  42,  51,  69,  78
शुभ वर्ष :  2020,  2022,  2026 

ईष्टदेव : मां सरस्वती,  महालक्ष्मी

शुभ रंग : क्रीम,  सफेद,  लाल,  बैंगनी 

कैसा रहेगा यह वर्ष
जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।
LAL Kitab Anmol

0 comments:

Post a Comment

अपनी टिप्पणी लिखें

 
भाषा बदलें
हिन्दी टाइपिंग नीचे दिए गए बक्से में अंग्रेज़ी में टाइप करें। आपके “स्पेस” दबाते ही शब्द अंग्रेज़ी से हिन्दी में अपने-आप बदलते जाएंगे। उदाहरण:"भारत" लिखने के लिए "bhaarat" टाइप करें और स्पेस दबाएँ।
भाषा बदलें