बीमारी का बगैर दवाई भी इलाज़ है,मगर मौत का कोई इलाज़ नहीं दुनियावी हिसाब किताब है कोई दावा ए खुदाई नहीं लाल किताब है ज्योतिष निराली जो किस्मत सोई को जगा देती है फरमान दे के पक्का आखरी दो लफ्ज़ में जेहमत हटा देती है

Wednesday 9 October 2019

आज का राशिफल इस पंचांग व महत्वपूर्ण जानकारी



, ऊं नमः शिवाय शिवजी सदा सहाय
ऊं नमः शिवाय गुरुजी सदा सहाय
ऊं नमः शिवाय श्री बालाजी सदा सहाय
ऊं विष्णु नमो नमः

निशुल्क पंचांग अपने मोबाइल फोन पर मंगवाने के लिए9911342666 पर अपने शहर का नाम लिख कर व्हाट्सएप्प करें।
~ *आज का श्री बालाजी पंचांग* ~
⛅ *दिनांक 10 अक्टूबर 2019*
⛅ *दिन - गुरुवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2076
⛅ *शक संवत -1941*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - शरद*
⛅ *मास - अश्विन*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - द्वादशी शाम 07:52 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*
⛅ *नक्षत्र - शतभिषा 11 अक्टूबर रात्रि 02:15 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद*
⛅ *योग - गण्ड 11 अक्टूबर रात्रि 02:40 तक तत्पश्चात वृद्धि*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 01:41 से शाम 03:08 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:33*
⛅ *सूर्यास्त - 18:17*
⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण -
💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
       *व्यापार में वृद्धि हेतु* 🌷
👉🏻 *रविवार को गंगाजल लेकर उसमें निहारते हुए २१ बार गुरुमंत्र जपें, गुरुमंत्र नहीं लिया हो तो गायत्री मंत्र जपें | फिर इस जल को व्यापार-स्थल पर जमीन एवं सभी दीवारों पर छिडक दें | ऐसा लगातार ७ रविवार करें, व्यापार में वृद्धि होगी |**करोडो गौ दान का फल*
🙏🏻 *सात धामों में द्वारका धाम । मोक्षदायी नगरियों में*
🌷 *अयोध्या मथुरा माया काशी कांची अवन्तिका। पुरी द्वारावती चैव सप्तैता मोक्षदायका:||*
 🙏🏻 *और पश्चिम की तरफ सिर करके जो  द्वारका का सुमिरन करते हुये स्नान करता है तो उसे करोडो गोदान फल मिलता है
🌷 *शरद पूनमः चन्द्र-दर्शन शुभ*
🙏🏻 *इस रात को हजार काम छोड़कर 15 मिनट चन्द्रमा को एकटक निहारना। एक-आध मिनट आँखें पटपटाना। कम-से-कम 15 मिनट चन्द्रमा की किरणों का फायदा लेना, ज्यादा करो तो हरकत नहीं। इससे 32 प्रकार की पित्तसंबंधी बीमारियों में लाभ होगा, शांति होगी।*
🌙 *फिर छत पर या मैदान में विद्युत का कुचालक आसन बिछाकर लेटे-लेटे भी चंद्रमा को देख सकते हैं।*
👁 *जिनको नेत्रज्योति बढ़ानी हो वे शरद पूनम की रात को सुई में धागा पिरोने की कोशिश करें।*
🙏🏻 *इस रात्रि में ध्यान-भजन, सत्संग कीर्तन, चन्द्रदर्शन आदि शारीरिक व मानसिक आरोग्यता के लिए अत्यन्त लाभदायक है।*
🌙 *शरद पूर्णिमा की शीतल रात्रि में (9 से 12 बजे के बीच) छत पर चन्द्रमा की किरणों में महीन कपड़े से ढँककर रखी हुई दूध-पोहे अथवा दूध-चावल की खीर अवश्य खानी चाहिए। देर रात होने के कारण कम खायें, भरपेट न खायें, सावधानी बरतें।*
💥 *विशेष ~ 13 अक्टूबर 2019 रविवार को शरद पूनम है ।*
आज का राशिफल🕉
मेष राशि - आज दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा ।तरक्की के कई नये रास्ते नजर आएंगे ।इस राशि के वकीलों के लिए आज का दिन बेहतरीन है ।कोई जरूरी केस आपके पक्ष में
रहेगा ।विवाहितों के लिए भी आज का दिन बढ़िया है ।जीवनसाथी संग धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं, जिससे दाम्पत्य संबंध में मधुरता बढ़ेगी ।व्यावसायिक यात्रा भी सफल रहेगी ।आज के दिन घर से निकलते समय बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें, काम में सफलता जरूर मिलेगी |
वृष राशि - आज पूरा दिन खुद को एनर्जेटिक महसूस करेंगे ।ऑफिस में कई दिनों से रूका हुआ काम समय पर पूरा कर लेंगे ।इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर है
।लवमेट के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा ।कुछ लोग आपसे ज्यादा उम्मीद रख सकते हैं ।आप उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। आज आपका कोई बड़ा काम पूरा होगा, जिससे आपके चेहरे पर प्रसन्नता बनी रहेगी ।मिट्टी के बर्तन में चिड़ियों के लिए पानी रखें, रूके हुए काम पूरे होंगे |
मिथुन राशि - आज आपको मेहनत के अच्छे परिणाम मिल सकते हैं ।किसी ऐसे रिश्तेदार से मुलाकात हो सकती है, जिससे भविष्य में बड़ा फायदा होगा  |इस राशि के बिल्डर्स के लिए आज का दिन फायदा देने वाला है । रोजगार में वृद्धि होगी ।लोग आपके स्वाभाव से प्रभावित होंगे ।लवमेट के लिए आज का दिन काफी अच्छा है ।आज के दिन सुबह भोलेनाथ को जल अर्पित करें, आपको अपनी मेहनत का फल जरूर मिलेगा
कर्क राशि - आज आप कहीं घूमने-फिरने का प्लान बना सकते हैं ।आपको जीवनसाथी से कोई सुखद समाचार मिल सकता है ।इस राशि की महिलाएँ बाहर जाते समय अपना पर्स संभालकर रखें ।सेहत नरम-गरम रह सकती है ।वाहन चलाते समय थोड़ी सावधानी बरतें  ।रेड लाइट जंप करने से बचें वरना तलान होने की आशंका है ।जरूरत मंद को भोजन कराएँ, सभी दु:खों का निवारण होगा
सिंह राशि - आज घर के बड़ों का आशीर्वाद लेकर बाहर निकलें। आपके लिए कारगर साबित होगा ।ऑफिस में कुछ नयी जिम्मेदारियां आपके कंधों पर आ सकती है ।स्टूडेंट्स को पढ़ाई में कड़ी मेहनत करनी होगी ।शाम को घर आते समय किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है, जिससे आपको अच्छा लगेगा ।स्वास्थ्य आज थोड़ा मिला-जुला रहेगा, बेहतर होगा कि जंक फूड को एवॉयड करें ।लेन-देन के मामलों में सतर्कता रखें ।आज गायत्री मंत्र का जाप करें, दिन बेहतर होगा
कन्या राशि - आज का दिन आपके लिए बेहतरीन पल लेकर आयेगा ।व्यापारी वर्ग को धन लाभ होगा ।इस राशि के सिविल इंजीनियर्स के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है, उन्हें
किसी बड़ी कंपनी से जॉब के लिए कॉल आ सकती है ।अगर आप किसी मित्र से मिलने जा रहे हैं, तो उसके लिये कोई अच्छा-सा गिफ्ट लेकर जायें। दोस्ती में प्रसन्नता रहेगी ।मॉर्निंग वॉक पर जरूर जाएं..सेहत के लिहाज से बढ़िया रहेगा । आज के दिन मंदिर में भगवान को इत्र अर्पित करें, सभी काम अच्छे से होंगे।
तुला राशि - आज आपका दिन सामान्य रहेगा ।ऑफिस में आपकी परफॉरमेंस अच्छी रहेगी ।किसी दूसरे के काम में बेवजह अपनी राय देने से बचें ।स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना
रहेगा ।क़ानूनी अड़चने सामने आ सकती हैं ।कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं ।आर्थिक स्थिति मिली-जुली रहेगी ।अचानक गुस्से में कही गई बात से आपको नुकसान हो सकता है ।बेहतर होगा अपने गुस्से को नियंत्रण में रखें ।आज बंदर को चना डालें,स्वास्थ्य अच्छा रहेगा
वृश्चिक राशि - आज का दिन यात्रा में बीतेगा ।ऑफिस के किसी काम से बाहर जाना पड़ सकता है, दिन अच्छे से बीतेगा। घर में किसी दूर के रिश्तेदार के आने से खुशी का माहौल
बनेगा ।आपके दोस्त भी घर पर आ सकते हैं। पार्टनर से पूरा सहयोग मिलेगा ।रिश्तों में मिठास बनी रहेगी। अचानक धन लाभ का योग बन रहा है ।  आज गणेश जी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं, आपका दिन अच्छा रहेगा।
धनु राशि - आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा ।किसी काम से दोस्त के घर जा सकते हैं ।इस राशि के अविवाहित लोगों के लिए आज का दिन शुभ है, विवाह के अच्छे प्रस्ताव मिलेंगे ।प्रेम-प्रसंग में भी  सफलता निश्चित है ।यात्रा के दौरान किसी प्रभावशाली व्यक्ति से संपर्क होगा ।आपके काम समय से पूरे होंगे ।माता-पिता का साथ बना रहेगा। आज जरूरतमंद को
कुछ गिफ्ट करें, प्रेम संबंध अच्छे रहेंगे
मकर राशि - आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा ।इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है ।आज किसी बात को लेकर पड़ोसी से अनबन हो सकती है, संभलकर बात करें। शाम को थकावट हो सकती है ।आपके फालतू खर्चे बढ़ सकते हैं, जिससे आप थोड़े चिंतित रह सकते हैं ।कार्यों की सफलता के लिये अधिक प्रयास करना पड़ सकता है ।आज जरुरतमंद को वस्त्र दान करें, आर्थिक पक्ष मजबूत होगा ।
कुंभ राशि - आज किस्मत आपके साथ कदम मिलाकर चलेगी ।अगर नया व्यापार शुरू करने की सोच रहे हैं, तो मुहूर्त देखर कर सकते हैं ।धन लाभ के साथ खुशियों का आगमन भी होगा ।विवाहितों के लिए आज का दिन अनुकूल है ।आपकी कोशिश और मेहनत कामयाब रहेगी ।मन में उत्सुकता बनी रहेगी। तरक्की के कई नए मौके मिलेंगे ।साथ काम करने वाले लोगों से सहयोग मिलेगा। आज सुबह उठकर अपने इष्टदेव को प्रणाम करें, बिजनेस में बढ़ोतरी होगी ।
मीन राशि - आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा ।परिवार में किसी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं, ख़ुशी का माहौल बना रहेगा ।रूके हुए ज्यादातर काम पूरे होंगे ।आस-पास के लोगों से अच्छी सलाह मिल सकती है ।लवमेट के लिए आज का दिन अनुकूल है ।छात्रों के लिये दिन अनुकुल है। किसी नए विषय पर काम शुरू कर सकते हैं कट कट।आज अपने गुरू का आशीर्वाद लें, काम में सफलता हासिल होगी ।
🥧🎂🥧🎂🥧🎂
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
दिनांक 10 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक एक होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं।

शुभ दिनांक : 1,  10,  19,  28 

शुभ अंक : 1,  10,  19,  28,  37,  46,  55,  64,  73,  82
 
शुभ वर्ष : 2020,  2026,  2044,  2053,  2062 
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री 

शुभ रंग : लाल,  केसरिया,  क्रीम, 

कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी।
LAL Kitab Anmol

0 comments:

Post a Comment

अपनी टिप्पणी लिखें

 
भाषा बदलें
हिन्दी टाइपिंग नीचे दिए गए बक्से में अंग्रेज़ी में टाइप करें। आपके “स्पेस” दबाते ही शब्द अंग्रेज़ी से हिन्दी में अपने-आप बदलते जाएंगे। उदाहरण:"भारत" लिखने के लिए "bhaarat" टाइप करें और स्पेस दबाएँ।
भाषा बदलें