बीमारी का बगैर दवाई भी इलाज़ है,मगर मौत का कोई इलाज़ नहीं दुनियावी हिसाब किताब है कोई दावा ए खुदाई नहीं लाल किताब है ज्योतिष निराली जो किस्मत सोई को जगा देती है फरमान दे के पक्का आखरी दो लफ्ज़ में जेहमत हटा देती है

Saturday 12 June 2021

13/06/2021आज का श्री बालाजी पंचांग

अंतर्गत लेख:


 पुण्य लाभ के लिए इस पंचांग को और सब को भी अवश्य भेजिए

9911342666 



🌞 ~ आज का श्री बालाजी पंचांग ~ 🌞

🌹🌹🌹🌹

दिनांक 13 जून 2021

दिन - रविवार

विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)

शक संवत - 1943

अयन - उत्तरायण

ऋतु - ग्रीष्म

मास - ज्येष्ठ

पक्ष - शुक्ल

तिथि - तृतीया रात्रि 09:40 तक तत्पश्चात चतुर्थी

नक्षत्र - पुनर्वसु रात्रि 07:00 तक तत्पश्चात पुष्य

योग - वृद्धि सुबह 09:31 तक तत्पश्चात ध्रुव

राहुकाल - शाम 05:41 से शाम 07:21 तक

सूर्योदय - 05:57

सूर्यास्त - 19:19

दिशाशूल - पश्चिम दिशा में

व्रत पर्व विवरण - रम्भा तृतीया, रविपुष्पामृत योग (रात्रि 07:01 से 14 जून सूर्योदय तक)

 💥 विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

               🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞यदि आपके बच्चे आपके साथ बुरा व्यवहार करते हैं या कहना नहीं मानते या आपके बताए हर बात का विरोध करते हैं तो ऐसे बच्चों के माथे पर रोज पूजन के बाद केसर और हल्दी मिला   तिलक लगाएं। यदि बच्चा छोटा है तो उसके माथे के साथ ही ये टिका उसकी  नाभी पर भी लगा दें।

 

🌷 पुष्य नक्षत्र योग 🌷

13 जून 2021 रविवार को रात्रि 07:01 से 14 जून सूर्योदय तक रविपुष्यमृत योग है ।

🙏🏻 १०८ मोती की माला लेकर जो गुरुमंत्र का जप करता है, श्रद्धापूर्वक तो २७ नक्षत्र के देवता उस पर खुश होते हैं और नक्षत्रों में मुख्य है पुष्य नक्षत्र, और पुष्य नक्षत्र के स्वामी हैं देवगुरु ब्रहस्पति | पुष्य नक्षत्र समृद्धि देनेवाला है, सम्पति बढ़ानेवाला है | उस दिन ब्रहस्पति का पूजन करना चाहिये | ब्रहस्पति को तो हमने देखा नहीं तो सद्गुरु को ही देखकर उनका पूजन करें और मन ही मन ये मंत्र बोले

*ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |...... ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |

               🌞 ~ श्री बालाजी पंचांग ~ 🌞

 

🌷 रविपुष्यामृत योग 🌷

🙏🏻शिव पुराणमें पुष्य नक्षत्र को भगवान शिव की विभूति बताया गया है | पुष्य नक्षत्र के प्रभाव से अनिष्ट-से-अनिष्टकर दोष भी समाप्त और निष्फल-से हो जाते हैं, वे हमारे लिए पुष्य नक्षत्र के पूरक बनकर अनुकूल फलदायी हो जाते हैं | ‘सर्वसिद्धिकर: पुष्य: |’ इस शास्त्रवचन के अनुसार पुष्य नक्षत्र सर्वसिद्धिकर है | पुष्य नक्षत्र में किये गए श्राद्ध से पितरों को अक्षय तृप्ति होती है तथा कर्ता को धन, पुत्रादि की प्राप्ति होती है |

🙏🏻 इस योग में किया गया जप, ध्यान, दान, पुण्य महाफलदायी होता है परंतु पुष्य में विवाह व उससे संबधित सभी मांगलिक कार्य वर्जित हैं | (शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याय 10)

 

 📖 *

📒 **

               🌞 ~ श्री बालाजी  पंचांग ~ 🌞

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक आरम्भ

जून 28, 2021, सोमवार को 01:00 pm

पंचक अंत

जुलाई 3, 2021, शनिवार को 06:14 am

पंचक आरम्भ

जुलाई 25, 2021, रविवार को 10:48 pm

पंचक अंत

जुलाई 30, 2021, शुक्रवार को 02:03 pm

एकादशी

21 जून- निर्जला एकादशी

 

 5 जुलाई- योगिनी एकादशी

 

 20 जुलाई- देवशयनी, हरिशयनी एकादशी

प्रदोष

 

22 जून: भौम प्रदोष

 

जुलाई 2021: प्रदोष व्रत

 

07 जुलाई: प्रदोष व्रत

 

21 जुलाई: प्रदोष व्रत

पूर्णिमा

ज्येष्ठ पूर्णिमा   जून 24, बृहस्पतिवार

आषाढ़ पूर्णिमा व्रत      जुलाई 23, शुक्रवार

श्रावण पूर्णिमा   22 अगस्त, रविवार

 

अमावस्या

 

जुलाई, 2021 में अमावस्या तीथि   09 जुलाई, सुबह 5:16 बजे - 10 जुलाई, 6:46 बजे

अगस्त 2021 में अमावस्या तिथि (हरियाली अमावस्या)      07 अगस्त 7:11 बजे - 08 अगस्त 7:20 बजे

 

 

आज का राशिफल- जानिए कैसा होगा आपका आज का दिन, क्या कहती है आपकी राशियाँ और किस राशि की चमकेगी आज किस्मत।।

 

मेष

 आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने कार्य व्यवसाय में अधिक परिश्रम की आवश्यकता है, तभी आपको सफलता मिलती दिख रही है। आज आपको अपनी संतान के लिए कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको अचानक से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे आपके मन में उत्साह बढ़ेगा। यदि आपके परिवार में लंबे समय से कोई विवाद चल रहा है, तो आज वह भी समाप्त हो सकता है, लेकिन आज आप अपनी  भावनाओ के कारण अन्य लोगों के कार्यों में कमी निकालेंगे, जिससे वाद विवाद उत्पन्न हो सकता है।

वृष

आज का दिन आपके लिए अन्य दिनों की अपेक्षा उत्तम रहेगा। आज आपकी सेहत ठीक ठाक रहेगी, लेकिन गृह क्लेश के कारण आपको कुछ तनाव हो सकता है।घर व बाहर आज आप संतुलित व्यवहार रखें। लोग आपकी सही बातों को भी गलत मान कर विवाद खड़ा कर सकते हैं। अपने व्यापार में यदि आप कोई लेनदेन करना चाहते हैं, तो उसकी स्पष्टता को बनाए रखें, नहीं तो वह आपकी भूल हो सकती है। नौकरी में आज आपके शत्रु आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन सावधान रहें और अपने अधिकारियों से मधुरता बनाए रखें।

मिथुन

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आप धार्मिक व सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग करेंगे, जिससे आपका मान सम्मान बढ़ेगा। सायंकाल के समय आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना होगा। व्यापार में आज कुछ नए परिवर्तन करेंगे, जिसका भविष्य में आपको भरपूर लाभ होगा। यदि आपका कोई सरकारी कार्य अटका हुआ है, तो उसमें ढील ना दें अन्यथा बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज आपके परिवार के सदस्यों  के बीच स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

कर्क

 आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। आज आप ना चाहकर भी किसी झगड़ों में पड सकते हैं, जो कानूनी भी हो सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें। ऑफिस के कार्यों में जिम्मेदारी ठीक से नहीं संभालने पर आपके अधिकारी आज आपसे नाराज हो सकते हैं। व्यापार में आज आपको अचानक धन लाभ होने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। घर अथवा रिश्तेदारों में पूजा पाठ के आयोजन में आज आप भाग ले सकते हैं। संतान के भविष्य के लिए आज आप कुछ नई योजनाएं धन व्यय कर सकते हैं, जिसका आपको लाभ अवश्य मिलेगा। आज आय की तुलना में आपका व्यय भी अधिक होगा, इसलिए आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर रखना होगा।

सिंह

आज का दिन आपके लिए आर्थिक रूप से उत्तम रहेगा, जो आपकी आर्थिक स्थिति को पहले की अपेक्षा बेहतर बनाएगा। आज आप किसी नए कार्य अथवा अनुबंध की शुरुआत कर सकते हैं, जिसे करना शुभ रहेगा। आज आप भविष्य के लिए भी कुछ धन संचय करने की सोचेंगे, लेकिन आप अपनी शान शौकत के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे। गृहस्थ जीवन में कुछ ना कुछ कारणों से बावजूद आज भागदड़ लगी रहेगी। सरकारी कार्यों में आज आप की उलझने बढ़ सकती हैं। सायंकाल के समय आज आपकी धर्म कर्म के प्रति रुचि बढ़ेगी।

कन्या

 आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। अपने व्यापार में नौकरी में आज आपको अधिक परिश्रम के बाद भी सफलता मिलेगी और घरेलू कार्यों के लिए भी आज आपको कुछ भागदौड़ करनी पड़ सकती है। सायंकाल के समय कुछ ऐसे अनावश्यक खर्चे आएंगे, जो आप को ना चाहते हुए भी मजबूरी में करने पढ़ेंगे। आज आप अपने माता पिता को कहीं तीर्थ स्थान पर ले कर जाने की सोच सकते हैं। जीवनसाथी के लिए आज कोई उपहार खरीद सकते हैं। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही बाधा को दूर करने के लिए अपने गुरुजनों के साथ की आवश्यकता होगी।

तुला

आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि के लिए रहेगा। आप अपने स्वतंत्र विचारों से मन की बात आसानी से जान लेंगे, जिसका आपको लाभ भी अवश्य मिलेगा। आज आप अपनी कोई भी बात आसानी से अपने परिवार के सदस्य से मनवाने में कामयाब रहेंगे। आप अपने परिवार के सदस्यों की आवश्यकताओं की पूर्ति पर भी आज कुछ धन व्यय करेंगे। आज आपके अपने माता जी से कोई बहस बाजी हो सकती है, लेकिन उसमें आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा अथवा निवेश के कारणों से आपको  फल अवश्य मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों के अधिकारों में आज वृद्धि हो सकती है।

वृश्चिक

आज का दिन आपके लिए आशा से अधिक फायदेमंद रहेगा। अपने व्यापार में आज आपको उम्मीद से अधिक लाभ मिलेगा। आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने लेकर जा सकते हैं। आज आपके परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है, जिसके लिए आपको परेशानी का सामना करना पड सकता है। कार्यक्षेत्र मे आरंभ में थोड़ी परेशानी हो सकती है, लेकिन बाद में स्थिति अनुकूल होने लगेगी। संतान को अच्छे कार्य करते देख आज आपके मन में हर्ष की भावना रहेगी। भाई व बहन के विवाह का प्रस्ताव आज मंजूर हो सकता है।

धनु

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आज आप किसी भी कार्य को करने का प्रयास करेंगे,जिसमे  सफलता आपको कुछ विलंब के साथ मिलेगी, जिससे आपको कुछ निराश भी हो सकती हैं, लेकिन प्रयासों के बाद आपको सफलता अवश्य मिलेगी। घर के बुजुर्गों का व्यवहार भी निराश करने वाला रहेगा। यदि आज आप किसी महत्वपूर्ण कार्य में निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो बिल्कुल नहीं करें क्योंकि उसमें आपको नुकसान ही होगा। सायंकाल के समय आज आप अपने जीवनसाथी व अपनी संतान के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपका मानसिक तनाव भी थोड़ा कम होगा।

मकर

आज का दिन आपके लिए भाग्य के अनुकूल परिणाम देने वाला रहेगा। कार्या में निश्चित समय बाद धन लाभ हो सकेगा। आपके जीवन में खुशियां बढ़ेगी। आपके सुख साधनों में पर आप कुछ खर्चा करेंगे। पारिवारिक जीवन में आज आपके परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है। सामाजिक जीवन में आज धनी व्यक्ति जैसी पहचान बनेगी। आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा और बाहर के खान पीन से परहेज रखना होगा, नहीं तो आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। व्यापारी रुके हुए कार्य सहायता मिलने से पुरे कर सकेंगे। राजनीति के दिशा में प्रयास कर रहे लोगों को जनसमर्थन का पूरा सहयोग मिलेगा।

कुंभ

आज का दिन आपके लिए सुबह से ही शुभ समाचार लाने में लगा रहेगा। किसी शुभ समाचार के मिलने से संतान व पत्नी के प्रति आपके प्रेम की भावना बढ़ेगी। यदि आज आपके मन में अपने व्यापार के लिए कोई आइडिया आता है, तो उसे तुरंत आगे बढ़ाएं, नहीं तो आप लाभ से वंचित रह सकते हैं। बुजुर्गों के आशीर्वाद से आज आपके कार्यों में सफलता मिलेगी।सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ गाने बजाने में व्यतीत करेंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को किसी महिला मित्र के सहयोग से पदोन्नति मिल सकती है। आज आपको अचानक धन लाभ होने से मन में प्रसन्नता रहेगी।

मीन

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आप अपने घर व्यापार के सभी महत्वपूर्ण कार्यों को सरलता से पूर्ण करने में सफल रहेंगे। यदि आज आप किसी बैंक व संस्था से लोन लेना चाहते हैं, तो आज वह आपको आसानी से मिल जाएगा। आज आप अपने लंबे समय में रुके हुए कार्यों को पूरा करने की योजना बनाएंगे, जिसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आज आप धर्म-कर्म के कार्यों पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। आज आपको घर के बुजुर्ग एवं नौकरी में अपने अधिकारीयो से सावधान रहना चाहिए योजनाए  शीघ्र फलीभूत होंगी।

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभाशीष

दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी

वायरल फीवर क्या है

वायरल फीवर संक्रमण से होने वाली बीमारी है। आयुर्वेद के अनुसार वायरल फीवर होने पर शरीर के तीनों दोष प्रकूपित होकर विभिन्न लक्षण दिखाते है। विशेषकर इसमें कफ दोष कूपित होकर जठराग्नि को मंद या भूख मर जाती है।

आज का परामर्श

 

बच्चों को होने वाले बुखार के लिए घरेलू इलाज

 

 

वायरल बुखार होने के कारण (

आम तौर पर वायरल फीवर मौसम के बदलने पर प्रतिरक्षा तंत्र के कमजोर होने पर होता है। लेकिन इसके सिवा और भी कारण होते है जिनके कारण बुखार आता है।

 

दूषित जल एवं भोजन का सेवन

प्रदूषण के कारण दूषित वायु में मौजूद सूक्ष्म कणों का शरीर के भीतर जाना

रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी

वायरल बुखार हुए रोगी के साथ रहना

 

 

वायरल फीवर होने के लक्षण

वायरल फीवर के लक्षण  सामान्य रूप से होने वाले बुखार की तरह ही लेकिन इसको नजरअन्दाज करने से अवस्था गंभीर हो सकती है क्योंकि इलाज के अभाव में वायरस के पनपने की संभावना रहती है। यह हवा और पानी से फैलने वाला संक्रमण है, यह बरसात के मौसम में ज्यादा होता है।

 

वायरल संक्रमण किसी भी उम्र में हो सकता है लेकिन बच्चों में यह अधिक देखा जाता है। मौसम में बदलाव आने के कारण बच्चों में वायरल बुखार होने की संभावना ज्यादा होती है क्योंकि उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता पूरी तरह से विकसित नहीं होती। ऐसे में बच्चों में थकावट, खाँसी, संक्रामक जुकाम, उल्टी, दस्त जैसे लक्षण  देखने को मिलते है और तापमान अधिक होने के कारण डिहाइड्रेशन भी हो सकता है।

 

इसके अलावा और भी कुछ आम लक्षण होते हैं-

 

थकान

पूरे शरीर में दर्द होना

शरीर का तापमान बढ़ना

खाँसी

जोड़ो में दर्द

दस्त

त्वचा के ऊपर रैशेज होना

सर्दी लगना

गले में दर्द

सिर दर्द

आँखों में लाली तथा जलन रहना।

उल्टी और दस्त का होना।

वायरल बुखार ठीक होने में 5-6 दिन भी लग जाते है। शुरूआती दिनों में गले में दर्द, थकान, खाँसी जैसी समस्या होती  है।

 

वायरल फीवर कितने दिन रहता है )

आमतौर पर यह 3-4 दिनों तक रहता है परन्तु इलाज के अभाव में यह 12-14 दिन  तक भी रह सकता है।

 

 

 

वायरल फीवर से बचाव के उपाय

अब तक आपने वायरल फीवर होने के लक्षण और कारणों के बारे में जाना। लेकिन कुछ सावधानियां बरतने पर यानि जीवनशैली में और खान-पान में थोड़ा बदलाव लाने पर इस रोग को होने से रोक सकते हैं।

 

खाने में उबली हुई सब्जियां, हरी सब्जियां खाना चाहिए।

दूषित पानी एवं भोजन से बचें।

पानी को पहले उबाल कर थोड़ा गुनगुना ही पिएँ।

वायरल बुखार से ग्रस्त रोगी के सम्पर्क में आने से बचें।

मौसम में बदलाव के समय उचित आहार-विहार का पालन करें।

रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनायें रखने के लिए आयुर्वेदिक उपचार एवं अच्छी जीवन शैली को अपनायें।

 

 

वायरल बुखार से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्ख़े

आम तौर पर वायरल फीवर राहत पाने के लिए घरेलू नुस्ख़ो को ही अपनाया जाता है। इनमें वह चीजें होती हैं जो आसानी से घर में मिला जायें या उसको इस्तेमाल करने का तरीका आसान हो। चलिये इनके बारे में विस्तृत से जानते हैं।

 

वायरल बुखार एक वायरस से संक्रमित समस्या है अत इसमें एंटीबायोटिक नहीं देनी चाहिए। यह बुखार कस से कम 3-4 दिन तथा ज्यादा से ज्यादा दो सप्ताह तक रह सकता है। वायरल बुखार के लिए आयुर्वेदीय चिकित्सा श्रेष्ठ है, यह कूपित दोषों को समावस्था में लेकर आती है।

अदरक से वायरल बुखार में होने वाला दर्द होता है कम

वायरल बुखार में होने वाले दर्द में अदरक बेहद लाभदायक होता है। अदरक के पेस्ट में थोड़ा शहद मिलाकर थोड़ी-थोड़ी देर में लेने से आराम मिलता है।

 

 

मेथी का पानी वायरल फीवर में फायदेमंद

मेथी के दानों को एक ग्लास पानी में डालकर रात भर के लिए छोड़ दें और सुबह इस पानी को छानकर रख लें। इस पानी का सेवन हर दो घंटे में थोड़ी-थोड़ी मात्रा में करें।

 

दालचीनी वायरल बुखार में गले का दर्द करता है कम

वायरल फीवर में दालचीनी एक प्राकृतिक एंटीबायोटिक का काम करता है, इससे खाँसी-संक्रामक जुकाम एवं गले में दर्द जैसे लक्ष्णों में आराम मिलता है। एक कप पानी में एक छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर और दो इलायची डाल लें और इसको पाँच मिनट तक उबाल लें। इसे छानकर गरम ही पिएँ।

 

: दालचीनी के फायदे और नुकसान

 

वायरल बुखार में धनिया का सेवन है फायदेमंद

धनिया के बीज वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने के लिए हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली की शक्ति को बढ़ाते है। धनिया में पाया जाने वाला वाष्पशील तेल प्रभावी रूप से वायरल फीवर को ठीक करता है।

 

किशमिश वायरल बुखार में फायदेमंद

एक कप पानी में दो छोटी चम्मच किशकिश डालें और फूलने दें। आधे घंटे के बाद इसे इसी पानी में पीस लें और छान लें और इसमें आधे नींबू का रस मिलाकर पी लें।

 

बुखार में दारुहरिद्रा से फायदा

 

तुलसी वायरल बुखार  के लक्षणों से दिलाये राहत)

5-7 तुलसी के पत्ते और एक चम्मच लौंग पाउडर को एक लीटर पानी में उबाल कर रख लें। हर दो घंटे के अंतराल में आधा कप की मात्रा में इसको पिएँ।

 

तुलसी के फायदे और उपयोग

 

गिलोय वायरल फीवर से राहत दिलाने में मददगार

एक अंगुल मोटी या 4-6 लम्बी गिलोय को लेकर 400 मि.ली. पानी में उबालें। 100 मि.ली. शेष रहने तक इस उबालें और पिएँ। यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है तथा बार-बार होने वाली सर्दी-जुकाम व बुखार   नहीं होते।

 

गिलोय के औषधीय गुण

 

काली मिर्च का चूर्ण वायरल बुखार में फायदेमंद

एक चम्मच काली मिर्च का चूर्ण, एक छोटी चम्मच हल्दी का चूर्ण और एक चम्मच सौंठ के पाउडर को एक कप पानी और थोड़ी चीनी डालकर उबाल लें। जब यह पानी उबलने के बाद आधा रह जाए तो इसे ठंडा कर के पिएँ।

 

 बुखार में कॉफ़ी के फायदे

 

लौंग का पाउडर वायरल फीवर से राहत दिलाने में  सहायक

2-4 लौंग को पीस कर पाउडर तैयार कर लें अब इसे एक चम्मच शहद के साथ मिलाकर दिन में तीन बार लें।

 

 : लौंग के फायदे

 

लहसुन का तेल वायरल फीवर के दौरान के बदन दर्द से दिलाये राहत

वायरल बुखार होने अंगों में दर्द एवं ऐंठन होने लगती है ऐसे में लहसुन के साथ पकाए हुए सरसों के तेल से हाथ-पैरों में मालिश करें।

 

पीपल के पत्ते के चूर्ण का मिश्रण वायरल फीवर में फायदेमंद

काकड़ासिंगी और पीपल का चूर्ण लें, इन्हें बराबर मात्रा में मिलाएँ और आधे चम्मच की मात्रा में एक चम्मच शहद के साथ बच्चों को खिलाएँ। इस प्रयोग को दिन में दो बार करें।

 

हल्दी और सोंठ पाउडर से दूर करें वायरल बुखार

हल्दी और सोंठ के पाउडर में इम्यूनिटी बढ़ाने  वाला गुण होता है और इसी गुण के कारण इस मिश्रण का सेवन वायरल फीवर के लक्षणों को कम करने में मदद करता है। अगर आप वायरल बुखार से पीड़ित हैं तो किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक से परामर्श लेकर हल्दी और सोंठ पाउडर का सेवन करें।

 

 

 

नींबू और शहद से पाएं वायरल फीवर में लाभ )

आयुर्वेद के अनुसार नींबू और शहद दोनों में ही इम्यूनिटी बढ़ाने वाले गुण होते हैं. इसीलिए आयुर्वेदिक विशेषज्ञ वायरल बुखार होने पर नींबू और सहाद के उपयोग की सलाह देते हैं. इसके लिए आप एक गिलास गुनगुने पानी में नींबू का रस और शहद मिलाकर सेवन कर सकते हैं. यह मिश्रण शरीर को डिटॉक्स भी करता है और साथ में इम्यूनिटी भी बढ़ाता है।

 

डॉक्टर के पास कब जाना चाहिए

आम तौर पर वायरल फीवर आम बीमारी माना जाता है लेकिन जब इसके लक्षण जटिल हो जाये और एक हफ़्ते से ज्यादा दिनों तक फीवर कम नहीं हो रहा है तो डॉक्टर से सलाह ले लेना जरूरी होता है।

 

आम तौर पर वायरल फीवर होने पर किसी टेस्ट की जरूरत नहीं होती किन्तु यदि बुखार कम न हो डॉक्टर कंप्लीट ब्लड काउन्ट (Complete blood count) कराने की सलाह देते है ताकि रक्त में इंफेक्शन के होने का पता चल सके। कंप्लीट ब्लड काउन्ट (CBC) से यदि स्थिति साफ न हो तो डॉक्टर द्वारा वायरल एन्टीजेन टेस्ट (Viral antigen test) या पॉलीमिरेज चेन रियेक्शन (Polymerase chain reaction) कराने की सलाह दी जाती है।

 

 

 

*अपनी किसी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए सरल उपाय पाने के लिए संपर्क करें निशुल्क परामर्श के इच्छुक व्यक्ति दोपहर में 2से 3 बजे संपर्क करें

 आचार्य लक्ष्मण

श्री बालाजी ज्योतिष अनुसंधान केंद्र

09911342666 01127651180

LAL Kitab Anmol

0 comments:

Post a Comment

अपनी टिप्पणी लिखें

 
भाषा बदलें
हिन्दी टाइपिंग नीचे दिए गए बक्से में अंग्रेज़ी में टाइप करें। आपके “स्पेस” दबाते ही शब्द अंग्रेज़ी से हिन्दी में अपने-आप बदलते जाएंगे। उदाहरण:"भारत" लिखने के लिए "bhaarat" टाइप करें और स्पेस दबाएँ।
भाषा बदलें