बीमारी का बगैर दवाई भी इलाज़ है,मगर मौत का कोई इलाज़ नहीं दुनियावी हिसाब किताब है कोई दावा ए खुदाई नहीं लाल किताब है ज्योतिष निराली जो किस्मत सोई को जगा देती है फरमान दे के पक्का आखरी दो लफ्ज़ में जेहमत हटा देती है

Saturday 11 January 2020

आज 12 जनवरी 2020का पंचांग व गणेश के विषय जानकारी

अंतर्गत लेख:


जी्वन के कल्याण हेतू महामंत्र🕉
ऊं नमः शिवाय शिवजी सदा सहाय
ऊं नमः शिवाय गुरु जी सदा सहाय
ऊं नमः शिवाय श्री बालाजी सदा सहाय

निशुल्क पंचांग अपने मोबाइल फोन पर मंगवाने के लिए 9911342666 पर अपने शहर का नाम लिख कर व्हाट्सएप्प करे।
🕉आज का ज्योतिष  सवाल
बच्चों में चिड़चिड़ापन वह तनाव मुक्ति के उपाय
इस विषय आज सुबह 10बजे 12बजे के बीच आप अपने सवाल वह समाधान के उपाय जान सकते वे भी निःशुल्क
व्हाट्सएप कॉल करें
9911342666
आचार्य लक्ष्मण

🌞 ~ *आज का श्री बालाजी  पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 12 जनवरी 2020*
⛅ *दिन - रविवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत - 1941*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - शिशिर*
⛅ *मास - माध
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - द्वितीया रात्रि 08:11 तक तत्पश्चात तृतीया*
⛅ *नक्षत्र - पुष्य सुबह 11:50 तत्पश्चात अश्लेशा*
⛅ *योग - विष्कम्भ सुबह 10:46 तक  तत्पश्चात प्रीति*
⛅ *राहुकाल - शाम 04:36 से शाम 05:56 तक*
⛅ *सूर्योदय - 07:19*
⛅ *सूर्यास्त - 18:14*
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - राष्ट्रीय युवा दिवस, रविपुष्यामृत योग  सूर्योदय से सुबह 11:50 तक*
 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
           
🌷 *संकष्टी चतुर्थी / संकट  चौथ* 🌷
➡ *13 जनवरी 2020 सोमवार को संकट  चौथ, संकष्टी चतुर्थी का त्यौहार है। इस चतुर्थी को 'माघीचतुर्थी', 'तिलचौथ', ‘वक्रतुण्डी चतुर्थी’ भी कहा जाता है।*
🙏🏻 *इस दिन गणेश भगवान तथा संकट  माता की पूजा का विधान है। संकष्ट का अर्थ है 'कष्ट या विपत्ति', 'कष्ट' का अर्थ है 'क्लेश', सम् उसके आधिक्य का द्योतक है। आज किसी भी प्रकार के संकट, कष्ट का निवारण संभव है। आज के दिन व्रत रखा जाता है। इस व्रत का आरम्भ ' गणपतिप्रीतये संकष्टचतुर्थीव्रतं करिष्ये ' - इस प्रकार संकल्प करके करें  । सायंकालमें गणेशजी का और चंद्रोदय के समय चंद्र का पूजन करके अर्घ्य दें।*
*'गणेशाय नमस्तुभ्यं सर्वसिद्धि प्रदायक।*
*संकष्टहर में देव गृहाणर्धं नमोस्तुते।*
*कृष्णपक्षे चतुर्थ्यां तु सम्पूजित विधूदये।*
*क्षिप्रं प्रसीद देवेश गृहार्धं नमोस्तुते।'*
🙏🏻 *नारदपुराण, पूर्वभाग अध्याय 113 में संकष्टीचतुर्थी व्रत का वर्णन इस प्रकार मिलता है।*
*माघकृष्णचतुर्थ्यां तु संकष्टव्रतमुच्यते । तत्रोपवासं संकल्प्य व्रती नियमपूर्वकम् ।। ११३-७२ ।।*
*चंद्रोदयमभिव्याप्य तिष्ठेत्प्रयतमानसः । ततश्चंद्रोदये प्राप्ते मृन्मयं गणनायकम् ।। ११३-७३ ।।*
*विधाय विन्यसेत्पीठे सायुधं च सवाहनम् । उपचारैः षोडशभिः समभ्यर्च्य विधानतः ।। ११३-७४ ।।*
*मोदकं चापि नैवेद्यं सगुडं तिलकुट्टकम् । ततोऽर्घ्यं ताम्रजे पात्रे रक्तचंदनमिश्रितम् ।। ११३-७५ ।।*
*सकुशं च सदूर्वं च पुष्पाक्षतसमन्वितम् । सशमीपत्रदधि च कृत्वा चंद्राय दापयेत् ।। ११३-७६ ।।*
*गगनार्णवमाणिक्य चंद्र दाक्षायणीपते । गृहाणार्घ्यं मया दत्तं गणेशप्रतिरूपक ।। ११३-७७ ।।*
*एवं दत्त्वा गणेशाय दिव्यार्घ्यं पापनाशनम् । शक्त्या संभोज्य विप्राग्र्यान्स्वयं भुंजीत चाज्ञया ।। ११३-७८ ।।*
*एवं कृत्वा व्रतं विप्र संकष्टाख्यं शूभावहम् । समृद्धो धनधान्यैः स्यान्न च संकष्टमाप्नुयात् ।। ११३-७९ ।।*
🙏🏻 *माघ कृष्ण चतुर्थी को ‘संकष्टवव्रत’ बतलाया जाता है। उसमें उपवास का संकल्प  लेकर व्रती सबेरे से चंद्रोदयकाल तक नियमपूर्वक रहे। मन को काबू में रखे। चंद्रोदय होने पर मिट्टी की गणेशमूर्ति बनाकर उसे पीढ़े पर स्थापित करे। गणेशजी के साथ उनके आयुध और वाहन भी होने चाहिए। मिटटी में गणेशजी की स्थापना करके षोडशोपचार से विधिपूर्वक उनका पूजन करें । फिर मोदक तथा गुड़ से  बने हुए तिल के लडडू का नैवेद्य अर्पण करें।*
*तत्पश्चात्‌ तांबे के पात्र में लाल चन्दन, कुश, दूर्वा, फूल, अक्षत, शमीपत्र, दधि और जल एकत्र करके निम्नांकित मंत्र का उच्चारण करते हुए उन्हें चन्द्रमा को अर्घ्य दें -*
*गगनार्णवमाणिक्य चन्द्र दाक्षायणीपते।*
*गृहाणार्घ्यं मया दत्तं गणेशप्रतिरूपक॥*
*'गगन रूपी समुद्र के माणिक्य, दक्ष कन्या रोहिणी के प्रियतम और गणेश के प्रतिरूप चन्द्रमा! आप मेरा दिया हुआ यह अर्घ्य स्वीकार कीजिए।’*
*इस प्रकार गणेश जी को यह दिव्य तथा पापनाशन अर्घ्य देकर यथाशक्ति उत्तम ब्राह्मणों को भोजन कराने के पश्च्यात स्वयं भी उनकी आज्ञा लेकर भोजन करें। ब्रह्मन ! इस प्रकार कल्याणकारी ‘संकष्टवव्रत’ का पालन करके मनुष्य धन-धान्य से संपन्न होता है। वह कभी कष्ट में नहीं पड़ता।*
🙏🏻 *लक्ष्मीनारायणसंहिता में भी कुछ इसी प्रकार वर्णन मिलता है ।*
*माघकृष्णचतुर्थ्यां तु संकष्टहारकं व्रतम् ।*
*उपवासं प्रकुर्वीत वीक्ष्य चन्द्रोदयं ततः ।। १२८ ।।*
*मृदा कृत्वा गणेशं सायुधं सवाहनं शुभम् ।*
*पीठे न्यस्य च तं षोडशोपचारैः प्रपूजयेत् ।। १२९ ।।*
*मोदकाँस्तिलचूर्णं च सशर्करं निवेदयेत् ।*
*अर्घ्यं दद्यात्ताम्रपात्रे रक्तचन्दनमिश्रितम् ।। १३० ।।*
*कुशान् दूर्वाः कुसुमान्यक्षतान् शमीदलान् दधि ।*
*दद्यादर्घ्यं ततो विसर्जनं कुर्यादथ व्रती ।। १३१ ।।*
*भोजयेद् भूसुरान् साधून् साध्वीश्च बालबालिकाः ।*
*व्रती च पारणां कुर्याद् दद्याद्दानानि भावतः ।। १३२ ।।*
*एवं कृत्वा व्रतं स्मृद्धः संकटं नैव चाप्नुयात् ।*
*धनधान्यसुतापुत्रप्रपौत्रादियुतो भवेत् ।। १३३ ।।*
➡ *भविष्यपुराण में भी इस व्रत का वर्णन मिलता है  ।*
👉🏻 *आज के दिन क्या करें*
➡ *१. गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ अत्यन्त शुभकारी होगा ।*
➡ *२. गणेश भगवान को दूध (कच्चा), पंचामृत, गंगाजल से स्नान कराकर, पुष्प, वस्त्र आदि समर्पित करके तिल तथा गुड़ के लड्डू, दूर्वा का भोग जरूर लगायें। लड्डू की संख्या 11 या 21 रखें। गणेश जी को मोदक (लड्डू), दूर्वा घास तथा लाल रंग के पुष्प अति प्रिय हैं । गणेश अथर्वशीर्ष में कहा गया है "यो दूर्वांकुरैंर्यजति स वैश्रवणोपमो भवति" अर्थात जो दूर्वांकुर के द्वारा भगवान गणपति का पूजन करता है वह कुबेर के समान हो जाता है।  "यो मोदकसहस्रेण यजति स वाञ्छित फलमवाप्रोति" अर्थात जो सहस्र (हजार) लड्डुओं (मोदकों) द्वारा पूजन  करता है, वह वांछित फल को प्राप्त करता है।*
➡ *३. आज गणपति के 12 नाम या 21 नाम या 101 नाम से पूजा करें ।*
➡ *४. शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्ष के। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥ “ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्ष तक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।*
➡ *५. किसी भी समस्या के समाधान के लिए आज संकट नाशन गणेश स्तोत्र के 11 पाठ करें।
     
🌷 *विघ्नों और मुसीबतें दूर करने के लिए* 🌷
🙏🏻 *शिव पुराण में आता है कि  हर महिने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*
🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*
🌷 *ॐ सोमाय नमः ।*

🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷
🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*
👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*
🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*
🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*
🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*
🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और  जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*
🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*
🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:*

पंचक
26जनवरी 17.39 से 31जनवरी 18.10 तक
राशिफल व जानकारी
मेष
पॉजिटिव - यह एक ऐसा समय है जब आप अपने परिवार में विश्वास पैदा कर सकते हैं ताकि नीव महबूत हो। भविष्य में कुछ भी हो आपका विश्वास अडिग रहेगा और आप सफल होंगे। आप एक प्रेरणादायक वातावरण में काम करना चाहते हैं जो आपको हर क्षेत्र में संतुष्टि प्रदान करेगा।
नेगेटिव - इस समय आपका घर अस्तव्यस्त हो सकता है। आप अपनी निजी ज़िन्दगी में खुश और संतुष्ट महसूस करने के लिए कुछ बदलाव लाएंगे। प्रियजनों के साथ अपना समय बिताना भी कोई बुरा विचार नहीं है। समझदारी से आगे बढ़ें और हो सके तो लोगों की सलाह ले लें।
लव - आप अपने प्रेम संबंध में सकारात्मक फल की आशा कर सकते हैं। जिससे आपका प्रेम संबंध पहले से और भी गहरा होगा। आप दोनों के बीच प्रेम और सामंजस्य बढ़ेगा।
व्यवसाय - संपत्ति के मामले में बड़े फैसले हो सकते हैं। कारोबार में धन लाभ होगा। जो बेरोजगार चल रहे हैं, उनके लिए नौकरी मिलने के योग बन रहे हैं। वे अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
स्वास्थ्य - आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखेंगे।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 8
वृष
पॉजिटिव - आप हर उस परिस्थिति में काम करना चाहते हैं जो आपको शारीरिक, तकनीकी रूप से और मौजूदा माहौल में संतुष्ट रखें। उत्पादन और दक्षता को बढ़ाने के लिए आप घर या ऑफिस के लिए उपकरणों में भी निवेश कर सकते हैं। तकनीकी संतुष्टि आपके लिए कार्यस्थल का महत्वपूर्ण भाग हैं।
नेगेटिव - अपने घर या ऑफिस में आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए आपको नवीनीकरण की आवश्यकता है। अपने आस पड़ोस को बदलने से आपका जीवन को जीने का नजरिया भी बदल सकता है। आप अच्छे से जानते हैं कि आपके लिए क्या अच्छा है और यह समय अपने ज्ञान को एक्शन में परिवर्तित करने का है।
लव - प्रिय आपकी भावनाओं की कद्र करेगा और आप भी उनकी भावनाओं की कद्र करें। प्यार के रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए माता-पिता का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा।
व्यवसाय - आफिस में तरक्की मिल सकती है। कारोबार में अच्छा मुनाफा होगा, जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। लेकिन अनावश्यक खर्च भी अधिक रहेगा। कहीं घूमने जा सकते हैं। यह यात्रा आपके लिए फायदेमंद रहेगी।
स्वास्थ्य - शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
भाग्यशाली रंग: गोल्डन, भाग्यशाली अंक: 2

मिथुन
पॉजिटिव - घरेलू सुख आपको सबसे अधिक प्रदान करता है और अपने परिचितों के साथ समय बिताना भी इस समय आपके ग्रह में है। आपके घर या ऑफिस को नवीनीकरण या विस्तार की ज़रूरत हो सकती है या आप इस समय अपने कार्यस्थल या ऑफिस को दूसरी जगह शिफ्ट भी कर सकते हैं।
नेगेटिव - अपनी संपत्ति, किराया, निवेश,नकदी, लेनदेन और अपनी सभी संपत्तियों का मूल्यांकन करें। इन पहलुओं पर आपको ध्यान देना चाहिए। याद रखें, अहंकार आपको लंबे समय तक परेशान करेगा। पैसे और खर्च आपके लिए चिंता का विषय हो सकते हैं।
लव - अगर आप शादीशुदा है तो इस समय आपके सामने थोड़ी परेशानी आ सकती है। इसलिए अगर जीवनसाथी किसी बात को लेकर परेशान है तो उसकी परेशानी को दूर करने का प्रयास ज़रूर करें।
व्यवसाय - आज का दिन सामान्य रहेगा। रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं। परिजनों और मित्रों की मदद से धनलाभ की प्राप्ति होगी। रोजगार मिलने संबंधी खुशखबरी मिलने से परिवार के सभी सदस्य खुश रहेंगे।
स्वास्थ्य - यात्रा पर जाने से बचें। खान-पान का ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 1
कर्क
पॉजिटिव - दूसरे लोग आपके प्रयासों पर ध्यान देंगे जिससे आप सकारात्मक और प्रभावशाली महसूस करेंगे। आप अधिक आनंदित और प्रेरित महसूस करेंगे। ऐसा लगता है कि किसी भी रचनात्मक परियोजना से निपटने के लिए यह एक बेहतरीन समय है। सहजता और जोखिम लेने की इच्छा आपको आश्चर्यचकित कर सकती है।
नेगेटिव - जीवन मैं ऐसी कई चीज़ें हैं जिनका आप अभी आनंद ले सकते हैं। आपको इस दौरान अपनी मजबूत भावनाओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। किसी भी तरह का जोखिम लेने से बचें। जल्दबाज़ी में लिए निर्णय का परिणाम खतरनाक हो सकता है।
लव - जीवनसाथी पारिवारिक कारणों से अपनी नौकरी छोड़ सकता है। इसके अलावा यदि जीवनसाथी को आपसे किसी प्रकार की शिकायत है तो उनकी शिकायत को भी दूर करने का प्रयास करें।
व्यवसाय - कारोबारियों के लिए आज का दिन शुभ है। प्रॉपर्टी में निवेश अच्छा रहेगा। धनलाभ के नए रास्ते खुलेंगे। व्यापार-धंधे में अच्छा लाभ मिलने के योग हैं।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है।
भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: 9
सिंह
पॉजिटिव - इस समय कुछ अलग करने की इच्छा निश्चित ही आपके साथ है और अभी आपकी आकर्षण की शक्ति भी बहुत हाई है। आपकी रचनात्मकता आपके लिए एक प्रेरणा का कारण है। यह समय खुद को चार्ज करने को नयी चीज़ों को ट्राई करने का है।
नेगेटिव - आपके लिए क्या अच्छा है आप अच्छे से जानते हैं इसलिए अपनी सूझबूझ का प्रयोग कर के आगे बढ़ें। यह समय दृढ रहने और आपके पास क्या है व आप क्या चाहते हैं, इसमें विश्वास करने का है। अभी आपको धन सम्बन्धित ज़रूरते पड़ सकती है।
लव -प्रेमी जातक अपने संगी के साथ इस सप्ताह अच्छा वक्त बिता पाएंगे। वहीं जो लोग अभी तक प्रेम के अहसास से अछूते हैं और उनका दिल किसी पर आ गया है, तो इस समय अपने दिल की बात उन्हें खुलकर सामने वाले को बता देनी चाहिए।
व्यवसाय - नौकरी में तरक्की मिल सकती है। कार्यभार की अधिकता रहेगी। आर्थिक निवेश फायदेमंद होगा। धन संबंधित कार्य पूरे होंगे।
स्वास्थ्य - इस समय आप अपने पेशे, अपने सहकर्मियों के साथ रिश्तें, स्वास्थ्य और आहार में बदलाव ला सकते हैं।
भाग्यशाली रंग: बादामी, भाग्यशाली अंक: 1
कन्या
पॉजिटिव - यह एक विशेष रूप से आत्मनिर्भरता का समय है जिसके दौरान आपको अपनी व्यक्तिगत ताकत और प्रतिभा को सही ढंग से उजागर करने का मौका मिलेगा। आपका ध्यान रोमांस, दोस्ती और पेशेवर संबंधों पर अधिक होगा। अपनी इच्छाओं को महसूस करें और इन्हे पूरा करने के लिए आगे बढ़ें।
नेगेटिव - मानसिक तनाव और आर्थिक कठिनाइयों का सामना हो सकता है जो पेंडिंग भुगतान, वेतन, नौकरों, स्वास्थ्य और कर्मचारी लाभ और शायद ऋण से सम्बन्धित होंगे। दूसरों की सहायता और सेवा करना आपको अच्छा महसूस कराएगा।
लव - आपका जीवनसाथी बाहर से आपको स्ट्रांग लग रहा हो लेकिन हो सकता है अंदर ही अंदर कहीं वो बिखर गया है इसलिए इस समय आपको अपने साथी के साथ बात करनी चाहिए और वो किस वजह से परेशान हैं यह जानने की कोशिश करनी चाहिए।
व्यवसाय - कारोबार में अच्छा मुनाफा होगा। आकस्मिक धनलाभ के योग भी बन रहे हैं, लेकिन अनावश्यक और व्यर्थ खर्चे भी अधिक रहेंगे, जिससे परिवार में कलह हो सकती है।
स्वास्थ्य - कार्यभार अधिक रहने से शारीरिक और मानसिक रूप से थकान का अनुभव करेंगे।
भाग्यशाली रंग: कथ्थई, भाग्यशाली अंक: 5
तुला
पॉजिटिव - पिछले वक्त आपके जीवन में कई उतार चढ़ाव आये किन्तु यह वक्त उससे बिलकुल विपरीत है। लम्बे समय से पेंडिंग कार्यों को समाप्त करने का समय भी आ चुका है। आप जीवन के रहस्यों का पता लगाने के लिए सामान्य से अधिक इच्छुक हैं।
नेगेटिव - वित्तीय मामले आपका ध्यान आकर्षित करेंगे और संपत्ति खरीदने, निवेश और नकदी के लेनदेन की भी संभावना है। इन सबसे आपको लाभ होगा किंतु जल्दबाज़ी में कोई भी काम करने से बचें। अपने अहंकार की वजह से आपको करियर या व्यक्तिगत लाभ के मामलों में हानि हो सकती है।
लव - प्रेम का इजहार में सकारात्मक जवाब मिलने की पूरी उम्मीद है। वैवाहिक जीवन की बात करें तो, जीवनसाथी से अच्छी तरह बात करे, इससे उनकी परेशानी तो दूर होगी ही, साथ ही आपके प्यार का बंधन भी मजबूत होगा।
व्यवसाय - आज का दिन सामान्य रहेगा। अपने करियर को लेकर चिंतिंत रहेंगे, लेकिन पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वाह बखूबी कर सकेंगे। नए कार्यों की शुरुआत करने से बचें।
स्वास्थ्य - शारीरिक और मानसिक रूप से आप स्वस्थ रहेंगे।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 2
वृश्चिक
पॉजिटिव - इस समय लोगों से साथ बढ़ती आपकी घनिष्टता आपको चकित करेगी लेकिन इससे आपके सम्बन्ध और भी मजबूत हो सकते हैं। अभी लंबी दूरी और विदेशी कनेक्शन आपके लिए अनुकूल हैं। कोई यात्रा और नए लोगों के मिलने की उम्मीद भी इस समय आपके ग्रह में है।
नेगेटिव - अगर आप लक्ष्यों को पाना चाहते हैं तो लापरवाह न बनें। काम और अन्य कागजी कार्य इस समय आपको व्यस्त रख सकते हैं। यदि आप दुष्परिणामों से बचना चाहते हैं तो अपने आप को बैठकों या अन्य सभाओं के लिए फ्री रखें और अपनी जीभ पर नियंत्रण रखें ।
लव - प्यार और सेक्स के रहस्यों की खोज करने की आपकी इच्छा भी बढ़ रही है और अपनी ताकत और रोमांटिक प्रतिभा के बारे में बताएं। यह अंत में आपके लिए सकारात्मक साबित होगा।
व्यवसाय - आज का दिन मिला-जुला रहेगा। कारोबार में आर्थिक लाभ होगा और धनप्राप्ति के योग रहेंगे, लेकिन अनावश्यक खर्च बढऩे से चिंता भी रहेगी।
स्वास्थ्य - कार्यभार की अधिकता से शारीरिक स्फूर्ति तथा मानसिक उल्लास में कमी आ सकती है।
भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: 8
धनु
पॉजिटिव - एक समृद्ध, फलदायी और ख़ुशियों भरे चरण में आप आनंद ले रहे हैं। आप जीवन के विभिन्न रंगों का अनुभव करेंगे और आपके शौक, गतिविधियाँ व भावनाओं में भी विविधता आएगी। आध्यात्मिक, बौद्धिक और नैतिक रूप से विकास के लिए यह समय परिपक्व है।
नेगेटिव - अपने पारस्परिक संबंधों में सुधार करने के लिए समय और प्रयासों का निवेश करें। इस समय आपको अपनी कही बातों का पूरी तरह से पालन करने की ज़रूरत है ताकि आप विश्वास और प्रतिबद्धता पर खरे उतरें। इस समय सावधानी और संयम के साथ काम करें।
लव - प्रेमी के साथ सामाजिक "गेम" का आनंद लें, यह आपके लिए काफी मोहक हो सकता है। आप अभी अपनी यौन ज़रूरतों को अनदेखा कर रहे हैं किन्तु अपने पार्टनर पर ध्यान केंद्रित करें।
व्यवसाय - आज का दिन अच्छा रहेगा। कारोबार में आर्थिक लाभ रहेगा। कानूनी कार्यों में सफलता मिल सकती है। नई परियोजना को अमल में ला सकते हैं।
स्वास्थ्य - शारीरिक रूप से अस्वस्थता का अनुभव हो सकता है।
भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 8
मकर
पॉजिटिव - किसी की मदद करने से आप पूर्णता प्राप्त करते हैं इसलिए अपने काम और लेनदेन में कुशल बनें। यह समय की बहुत ही चंचल अवधि है, जब आप रचनात्मक और भावनात्मक रूप से प्रेरित होंगे। अब आप जीवन में जोखिम लेने के इच्छुक हैं।
नेगेटिव - अगर लक्ष्यों को पाना चाहते हैं तो किसी भी तरह की लापरवाही से बचें। आपका जीवन व्यस्तता से भरा है जैसे दूसरों के संपर्क में रहना, कागजी कार्य और आवश्यक सामाजिककरण आदि। दूसरों को समझे और उनकी सुनें क्योंकि वे आपके और आपकी खुशी के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं।
लव - पारिवारिक, दोस्ती और रोमांटिक रिश्ते विकसित होंगे। जीवन की हर परिस्थिति में "मुझे" के बजाय "हमें" के संदर्भ में अपने सोचना बुद्धिमानी होगा।
व्यवसाय - आज का दिन अच्छा नहीं रहेगा। मेहनत और लगन से लक्ष्य पूर्ति में सफल होंगे। साथियों और वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा। कार्यस्थल पर थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता है।
स्वास्थ्य - आरोग्य एकदम अच्छा रह सकता है। पुरानी बिमारी में भी राहत मिल सकती है।
भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: 2
कुंभ
पॉजिटिव - जीवन की कठिनाईयां दूर हो रही हैं, विश्वास बढ़ रहा है और सबसे महत्वपूर्ण आपके लोग आपके लिए सहायक हैं। पता लगाएं कि आपको क्या खुश रखता है और किसका प्रभाव आपके जीवन में सकारात्मक है। कुशल बनें और यह एक संगठित जीवनशैली के माध्यम से साफ़ दिखाई देगा।
नेगेटिव - जीवन में किसी से भी आभार और प्रशंसा की उम्मीद न करें -- बस आगे बढ़ते रहें। यह चरण आपको उन चीज़ों से छुटकारा दिलाएगा जिन्हे आप नहीं चाहते। आप सम्मान की इच्छा रखते हैं और अपने काम में उत्तमता का प्रयास करेंगे। आपका लक्ष्य इस समय निपुणता होना चाहिए।
लव - इस समय आप स्वयं, प्यार और सेक्स के बारे में अधिक जानना चाहते हैं। किसी का स्वास्थ्य आपको परेशान कर सकता है। आपको अपने जुनून को जीवित रखने की ज़रूरत है।
व्यवसाय - कामकाज में अधिक समय देने की सोचें। आलस्य से बचें। नए कार्य की शुरूआत के लिए समय अच्छा है। कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
स्वास्थ्य -आरोग्य अच्छा रहेगा, मानसिक रूप से काफी हल्का महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 1
मीन
पॉजिटिव - यह परिवर्तन का समय हैं जिसमे कुछ महत्वपूर्ण बदलाव होंगे जैसे आप अपने सहयोगियों और सहकर्मियों से व्यवहार करने का तरीका बदल सकते हैं। ऐसे ही जब आप बुरी चीज़ों से छुटकारा पाते हैं तो इसके बाद ही अपने जीवन में अच्छी वस्तुओं का महत्व समझ पाएंगे।
नेगेटिव - आपको दूसरे लोगों से अच्छे सम्बन्ध बनाना सीखना होगा फिर चाहें वो रिश्ते अंतरंग हों या व्यक्तिगत। दूसरों से विचारों का आदान प्रदान करना, आंतरिक विचारों या भावनाओं पर व्यक्तिगत विश्वास भी इसमें शामिल हैं। महत्वपूर्ण पत्राचार और संपर्कों को अभी नजरअंदाज़ न करें।
लव - जीवन के रस का आनंद लें लेकिन अत्यधिक आत्मविश्वास से बचें। प्यार में मौके का फायदा उठायें किंतु जोखिम न लें, आप जल्द ही अंतर जान जायेंगे।
व्यवसाय - नए व्यावसायिक संबंध मजबूत होंगे। अपने लिए कुछ खास करना चाहते हैं तो यह समय एकदम उचित है।
स्वास्थ्य - खान-पान पर ध्यान देने के साथ-साथ अपने आस-पास स्वच्छता का भी ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 5
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
🎂🎂🎂🎂🎂🎂🎂
अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं।

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9
शुभ वर्ष :  2021, 2025, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।
LAL Kitab Anmol

0 comments:

Post a Comment

अपनी टिप्पणी लिखें

 
भाषा बदलें
हिन्दी टाइपिंग नीचे दिए गए बक्से में अंग्रेज़ी में टाइप करें। आपके “स्पेस” दबाते ही शब्द अंग्रेज़ी से हिन्दी में अपने-आप बदलते जाएंगे। उदाहरण:"भारत" लिखने के लिए "bhaarat" टाइप करें और स्पेस दबाएँ।
भाषा बदलें